प्रतापगढ़. कोरोना संक्रमण के प्रभाव से आमजन को निजात दिलाने के लिए रविवार को अरनोद में नवयुवक मण्डल ने कस्बे के सदर बाजार में हवन सामग्री एवं नीम के पत्तों से वैदिक पद्धति से चलित हवन कर सैनिटाइजेशन किया. महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ सेवक 2 गज की दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील कर रहे थे. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. अब इस महामारी के समूल नाश के लिए कई तरह के जतन भी लोगों द्वारा किए जाने लगे हैं.
पढ़ें- गैस सिलेंडर परिवहन के लिए बुलाए थे वाहन, तेल भरवा कर हुए फरार
युवा संजय शाह ने बताया कि कोरोना महामारी का ग्राफ अरनोद में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके प्रभाव को कम करने के लिए सेवा, संस्कार और सुरक्षा की भावना के अनुरूप रविवार को नवयुवक सेवक हवन सामग्री और नीम के पत्तों के साथ सदर बाजार में पहुंचे व इस सामग्री से वातावरण को शुद्ध करते हुए गली व घरों सैनिटाइज कर रहे थे. साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील की जा रही थी.