ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के नाश के लिये यहां हो रहा वैदिक पद्धति से 'चलित हवन', देखें VIDEO

कोरोना महामारी के नाश के लिए रविवार को अरनोद में नवयुवक मण्डल ने कस्बे के सदर बाजार में हवन सामग्री एवं नीम के पत्तों से वैदिक पद्धति से चलित हवन कर सैनिटाइजेशन किया. साथ ही महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ सेवक 2 गज की दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील भी की.

Havan with Vedic method, Havan in Pratapgarh
कोरोना महामारी के नाश के लिये यहां हो रहा वैदिक पद्धति से 'चलित हवन'
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:28 AM IST

प्रतापगढ़. कोरोना संक्रमण के प्रभाव से आमजन को निजात दिलाने के लिए रविवार को अरनोद में नवयुवक मण्डल ने कस्बे के सदर बाजार में हवन सामग्री एवं नीम के पत्तों से वैदिक पद्धति से चलित हवन कर सैनिटाइजेशन किया. महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ सेवक 2 गज की दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील कर रहे थे. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. अब इस महामारी के समूल नाश के लिए कई तरह के जतन भी लोगों द्वारा किए जाने लगे हैं.

कोरोना महामारी के नाश के लिये यहां हो रहा वैदिक पद्धति से 'चलित हवन'

पढ़ें- गैस सिलेंडर परिवहन के लिए बुलाए थे वाहन, तेल भरवा कर हुए फरार

युवा संजय शाह ने बताया कि कोरोना महामारी का ग्राफ अरनोद में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके प्रभाव को कम करने के लिए सेवा, संस्कार और सुरक्षा की भावना के अनुरूप रविवार को नवयुवक सेवक हवन सामग्री और नीम के पत्तों के साथ सदर बाजार में पहुंचे व इस सामग्री से वातावरण को शुद्ध करते हुए गली व घरों सैनिटाइज कर रहे थे. साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील की जा रही थी.

प्रतापगढ़. कोरोना संक्रमण के प्रभाव से आमजन को निजात दिलाने के लिए रविवार को अरनोद में नवयुवक मण्डल ने कस्बे के सदर बाजार में हवन सामग्री एवं नीम के पत्तों से वैदिक पद्धति से चलित हवन कर सैनिटाइजेशन किया. महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ सेवक 2 गज की दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील कर रहे थे. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. अब इस महामारी के समूल नाश के लिए कई तरह के जतन भी लोगों द्वारा किए जाने लगे हैं.

कोरोना महामारी के नाश के लिये यहां हो रहा वैदिक पद्धति से 'चलित हवन'

पढ़ें- गैस सिलेंडर परिवहन के लिए बुलाए थे वाहन, तेल भरवा कर हुए फरार

युवा संजय शाह ने बताया कि कोरोना महामारी का ग्राफ अरनोद में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके प्रभाव को कम करने के लिए सेवा, संस्कार और सुरक्षा की भावना के अनुरूप रविवार को नवयुवक सेवक हवन सामग्री और नीम के पत्तों के साथ सदर बाजार में पहुंचे व इस सामग्री से वातावरण को शुद्ध करते हुए गली व घरों सैनिटाइज कर रहे थे. साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.