प्रतापगढ़. राजस्थान में इन दिनों एसीबी की टीम काफी एक्टिव है. एसीबी आए दिन रिश्वतखोरों के खिलाफ शिकंजा कसती जा रही है. ताजा मामला प्रतापगढ़ जिले का है. जहां जिले की छोटीसादड़ी तहसील में कार्यरत गिरदावर रामलाल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. रिश्वत की यह राशि परिवादी से उसकी कृषि भूमि पर पत्थरगढ़ी करवाने की एवज में मांगी गई थी.
एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि छोटी सादड़ी तहसील क्षेत्र के कारुंडा गांव निवासी दशरथ पुत्र घीसालाल रेगर ने एसीबी को रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि तहसील कार्यालय में कार्यरत गिरदावर रामलाल गायरी उससे उसकी कृषि भूमि पर पत्थरगढ़ी करवाने के एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. इसमें से 2 हजार रुपए वह आरोपी गिरदावर को पहले ही दे चुका है.
परिवादी की रिपोर्ट पर एसीबी ने रिपोर्ट का सत्यापन करवाया. इस दौरान भी आरोपी ने परिवादी दशरथ रेगर से 1 हजार रुपए लिए. रिपोर्ट का सत्यापन होने पर एसीबी की टीम ने सोमवार को आरोपी को छोटी सादड़ी स्थित उसके किराए के मकान से 4 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया.
1 साल से कटवा रहा था चक्कर
एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि आरोपी गिरदावर रामलाल गायरी परिवादी दशरथ को 1 साल से चक्कर कटवा रहा था. परिवादी की कृषि भूमि पर पत्थरगढ़ी के लिए 1 साल पहले ही आदेश जारी हो गए थे, लेकिन गिरदावर पत्थर गढ़ी करने में लगातार टालमटोल कर रहा था और रिश्वत की मांग कर रहा था.
यह भी पढ़ें : अधिकारी-कर्मचारी शादी समारोह में सोच समझकर जाएं, 50 से अधिक लोग जुटे तो देनी होगी जानकारी : गृह विभाग
3 जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी को किया था गिरफ्तार
गत तीन जुलाई को बांसवाड़ा एसीबी की टीम ने प्रतापगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 2,500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा था. रिश्वत की राशि प्रधानमंत्री आवास निर्माण की अंतिम किश्त स्वीकृत कराने के नाम पर ली गई थी. शिकायत के सत्यापन पर एसीबी की टीम ने ग्राम पंचायत परिसर में जाल बिछाया और घूस की राशि ग्राम विकास अधिकारी से बरामद की थी.