ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म - Pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और कुछ लोगों पर जंगलों में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.

प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 2:11 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के घंटाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता अपने पति से पिछले एक साल से अलग रह रही थी, शराबी पति उससे के साथ मारपीट करता था. जिसके चलते विवाहिता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विवाहिता ने आरोप लगाया है कि वनघाटी का रहने वाला उसका पति 28 जुलाई की रात को अपने सात -आठ रिश्तेदारों के साथ वर्धा गांव आया.वह रात को दो बजे अपने माता पिता के साथ सोई हुई.

प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

विवाहिता का कहना है कि वे उसको जबरन उठाकर ले गया, इस दौरन उसके पति ने अपने सास-ससुर को भी जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने वनघाटी ले जाकर विवाहिता को मोटी मोटी जंजीरों से बांध दिया और शराब के नशे में उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया. दो दिनों तक उसको काफी यातनाएं भी दी, तीसरे दिन शौच के लिए जैसे-तैसे महिला बाहर निकली. वह जंगलों से भागते हुए जंजीरों में जकड़ी हुई अपने पिता के घर पहुंची और आपबीती सुनाई.उसके बाद माता पिता को साथ लेकर वह आज इंसाफ के लिए एसपी कार्यालय पहुंची. जहां पीड़िता ने एसपी से आपबीती सुनाई. पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

एक विवाहिता ने अपने पति और रिश्तेदारों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला एसपी कार्यालय में परिवाद पेश किया. पहले महिला को उसके पति और रिश्तेदारों ने अगवा किया उसके बाद उसको बंधक बनाकर दो दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने प्रतापगढ एसपी के उदयपुर मीटिंग में होने के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इंसाफ की गुहार लगाई.


मामले में पति ने उल्टा पत्नी को ही झूठा बताया
महिला के पति ने एसपी कार्यालय में परिवाद पेश कर कहा कि उसकी पत्नी उस पर झूठा आरोप लगा रही है,उसका ससुर रुपयों के लिए उसकी पत्नी को अन्य युवक को बेचने पर आमादा है, उस पर बलात्कार और जंजीरों से बांधने का आरोप लगाया वह झूठा है. महिला को उसके घर लेकर गए थे, लेकिन वह उसी रात वापस आ गई थी, दुष्कर्म जैसे आरोप झूठे है. पुलिस ने परिवाद को फिलहाल जांच में रखा है.


महिला को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस
एसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस तुरन्त एक्शन में आई यहां से महिला को पुलिस की गाड़ी से मौका मुआयना करने के लिए घटना स्थल घण्टाली के लिये रवाना किया गया. पीपलखूंट पुलिस उपअधीक्षक भी जांच के लिये मौके पर पहुंचे जो कि देर रात तक पूछताछ में जुटे थे.

प्रतापगढ़. जिले के घंटाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता अपने पति से पिछले एक साल से अलग रह रही थी, शराबी पति उससे के साथ मारपीट करता था. जिसके चलते विवाहिता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विवाहिता ने आरोप लगाया है कि वनघाटी का रहने वाला उसका पति 28 जुलाई की रात को अपने सात -आठ रिश्तेदारों के साथ वर्धा गांव आया.वह रात को दो बजे अपने माता पिता के साथ सोई हुई.

प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

विवाहिता का कहना है कि वे उसको जबरन उठाकर ले गया, इस दौरन उसके पति ने अपने सास-ससुर को भी जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने वनघाटी ले जाकर विवाहिता को मोटी मोटी जंजीरों से बांध दिया और शराब के नशे में उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया. दो दिनों तक उसको काफी यातनाएं भी दी, तीसरे दिन शौच के लिए जैसे-तैसे महिला बाहर निकली. वह जंगलों से भागते हुए जंजीरों में जकड़ी हुई अपने पिता के घर पहुंची और आपबीती सुनाई.उसके बाद माता पिता को साथ लेकर वह आज इंसाफ के लिए एसपी कार्यालय पहुंची. जहां पीड़िता ने एसपी से आपबीती सुनाई. पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

एक विवाहिता ने अपने पति और रिश्तेदारों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला एसपी कार्यालय में परिवाद पेश किया. पहले महिला को उसके पति और रिश्तेदारों ने अगवा किया उसके बाद उसको बंधक बनाकर दो दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने प्रतापगढ एसपी के उदयपुर मीटिंग में होने के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इंसाफ की गुहार लगाई.


मामले में पति ने उल्टा पत्नी को ही झूठा बताया
महिला के पति ने एसपी कार्यालय में परिवाद पेश कर कहा कि उसकी पत्नी उस पर झूठा आरोप लगा रही है,उसका ससुर रुपयों के लिए उसकी पत्नी को अन्य युवक को बेचने पर आमादा है, उस पर बलात्कार और जंजीरों से बांधने का आरोप लगाया वह झूठा है. महिला को उसके घर लेकर गए थे, लेकिन वह उसी रात वापस आ गई थी, दुष्कर्म जैसे आरोप झूठे है. पुलिस ने परिवाद को फिलहाल जांच में रखा है.


महिला को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस
एसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस तुरन्त एक्शन में आई यहां से महिला को पुलिस की गाड़ी से मौका मुआयना करने के लिए घटना स्थल घण्टाली के लिये रवाना किया गया. पीपलखूंट पुलिस उपअधीक्षक भी जांच के लिये मौके पर पहुंचे जो कि देर रात तक पूछताछ में जुटे थे.

Intro:जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट परिसर में शुक्रवार को दो मासूम जिनकी उम्र पांच साल से भी कम रही होगी ,कभी अपने पिता तो कभी अपने रिशतेदारो की उगली पकड़कर घूम रहे थे, उन मासूमो को यह नही पता था कि वह यहा क्यो आये है, उन्हें तो ये भी पता नही की उनके माता-पिता के बीच कोई झगड़ा चल रहा है, उन्हें यह भी नही पता था कि उनकी माँ कब साथ कुछ गलत काम हुआ था, -? वे तो सिर्फ मासूम होने की सजा भुगत रहे थे ये बच्चे घण्टाली थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के थे जो शुक्रवार को अपने साथ हुए अत्याचार की रिपोर्ट दर्ज कराने की जिला मुख्यालय आई थी--
Body:माँ को देखकर भी पास नही गए बच्चे-

महिला के पांच बच्चे है ,जो अभी महिला के पति के पास ही है, इनमें से दो बच्चो के साथ पति एसपी कार्यालय आया , बच्चो की स्थिति अत्यंत दयनीय थी, उनके तन पर कपडे भी पूरे नही थे, पति भी फटेहाल था, पति और उसके बच्चो से तंगहाली साफ झलक रही थी, महिला के पति के शरीर पर भी पूरे कपडे नही थे, खास बात यह रही कि दोनों बच्चे मा को देखकर भी उसकी तरफ नही गए, नही महिला ने बच्चो के लिए कोई रुचि दिखाई, बच्चे अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ इधर उधर घूमते रहे--- इसी बीच पीड़ित महिला के साथ आई एक अन्य महिला ने बच्चो को देखकर नाराजगी जताई, उसने बच्चो के परिजनों पर घुसा भी जाहिर की उन्हें यहा लेकर क्यो आये पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पांच बच्चे है उनमें सबसे बडी बेटी 18 साल की है, उसके बाद दस ओर छः साल का बेटा ,चार साल की बच्ची ओर सबसे छोटा बेटा दो साल का है,वह उसके ससूराल यानी पति के पास ही रहते है,


-----क्या है पूरा मामला----

शुक्रवार को एक विवाहिता ने अपने पति और रिश्तेदारों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला एसपी कार्यालय में परिवाद पेश किया--
पहले महिला को उसके पति और रिश्तेदारों ने अगवा किया उसके बाद उसको बंधक बनाकर दो दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया ---

पीड़िता ने प्रतापगढ एसपी के उदयपुर मिटीग में होने के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी--
जिले के घंटाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता अपने पति धूलजी से पिछले एक साल से अलग रह रही थी, शराबी पति उससे के साथ मारपीट करता था ,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में विवाहिता ने आरोप लगाया है कि वनघाटी का रहने वाला उसका पति धूलजी 28 जुलाई की रात को अपने सात -आठ रिश्तेदारों के साथ मोटरसाइकिलो पर वर्धा गांव आया, रात को दो बजे अपने माता पिता के साथ सोई हुई विवाहिता को जबरन उठाकर ले गया, यहां उसने अपने सास-ससुर को भी जान से मारने की धमकी दी,आरोपियों ने वनघाटी ले जाकर विवाहिता को मोटी मोटी जंजीरों से बांध दिया और शराब के नशे में उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया, दो दिनों तक उसको काफी यातनाएं भी दी, तीसरे दिन शौच के लिए जैसे-तैसे बाहर निकली, सभी आरोपी नशे में थे ,वह जंगलों से भागते हुए जंजीरों में जकड़ी हुई अपने पिता के घर पहुंची और आपबीती सुनाई,उसके बाद माता पिता को साथ लेकर वह आज इंसाफ के लिए एसपी कार्यालय पहुंची, आरोपी काफी बदमाश किस्म के व्यक्ति है, उससे उसकी जान को भी खतरा है और उसके मां-बाप की जान को भी खतरा है, एसपी को सौपे गए ज्ञापन में विवाहिता ने कार्रवाई की मांग की है,

वही विवाहिता का पति अपने साथियों के साथ कोर्ट परिसर में आ धमका और विवाहिता के खिलाफ ही मामला दर्ज करवाया--

---पति ने कहा झूठ बोल रही है पत्नी--
महिला के पति ने एसपी कार्यालय में परिवाद पेश कर कहा कि उसकी पत्नी उस पर झूठा आरोप लगा रही है,उसका ससुर रुपयों के लिए उसकी पत्नी को अन्य युवक को बेचने पर आमादा है, उस पर बलात्कार और जंजीरों से बांधने का आरोप लगाया वह झूठा है,महिला को उसके घर लेकर गए थे, लेकिन वह उसी रात वापस आ गई थी,बलात्कार जैसे आरोप झूठे है पुलिसने परिवाद को फिलहाल जांच में रखा है--


Conclusion:महिला को लेकर मौके पर पहुची पुलिस--

एसपी कार्यालय पहुचने पर पुलिस तुरन्त एक्शन में आई यहा से महिला को पुलिस की गाड़ी से मौका मुआयना करने के लिए घटना स्थल घण्टाली के लिये रवाना किया गया,पीपलखूंट पुलिस उपअधीक्षक भी जांच के लिये मोके पर पहुचे जो कि देर रात तक पूछताछ में जुटे थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.