ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 41 गट्टे सागवान से भरी पिकअप को किया जब्त - 41 picks of teak

प्रतापगढ़ के धरियावद उपखंड क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया. इस गाड़ी से टीम ने सागवान के कुल 41 गट्टे बरामद किए. टीम ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर रेंज कार्यालय वन विभाग धरियावद लाकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रतापगढ़ की ताजा हिंदी खबरें,41 picks of teak
वन विभाग की टीम ने की पिकअप गाड़ी से जब्त किए सागवान के 41 गट्टे
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:17 PM IST

धरियावद (प्रतापगढ़). जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने रात गश्त के दौरान रात के समय में लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी करने के मामले में धरियावद क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार औदीच्य की ओर से वन विभाग की एक टीम गठित की गई.

टीम ने वन क्षेत्र की सघन गश्त के दौरान देखा कि शिकारवाड़ी से तेज गति से धरियावद की तरह एक पिकअप गाड़ी आ रही है. टीम ने उस पिकअप गाड़ी का पीछा कर डिप्टी ऑफिस के पास रुकवाया तो देखा कि पिकअप गाड़ी में सागवान के कुल 41 गट्टे भरे हुए थे. टीम ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर रेंज कार्यालय वन विभाग धरियावद लाकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- मौसम परिवर्तन के साथ ही औसत पर संकट के बादल, कई खेतों में अब शुरू होगा चीरा लगाने का कार्य

गौरतलब है कि धरियावद वन्य क्षेत्र जिले का सबसे बड़ा वन्य क्षेत्र है और इसमें सागवान के पेड़ भी बड़ी संख्या में है. ऐसे में आए दिन जंगल में तस्कर लकड़ियों और वन्यजिव की तस्करी करते रहते है. सागवान की तस्करी को रोकने के लिए वन्य विभाग की और से लगतार क्षेत्र में जंगलों को बचाने के लिए डीएफओ संग्राम सिंह की ओर से जिले के वन्य अधिकारीयों को जंगलों में गश्त और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए निर्देश भी दे रखे है.

धरियावद (प्रतापगढ़). जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने रात गश्त के दौरान रात के समय में लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी करने के मामले में धरियावद क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार औदीच्य की ओर से वन विभाग की एक टीम गठित की गई.

टीम ने वन क्षेत्र की सघन गश्त के दौरान देखा कि शिकारवाड़ी से तेज गति से धरियावद की तरह एक पिकअप गाड़ी आ रही है. टीम ने उस पिकअप गाड़ी का पीछा कर डिप्टी ऑफिस के पास रुकवाया तो देखा कि पिकअप गाड़ी में सागवान के कुल 41 गट्टे भरे हुए थे. टीम ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर रेंज कार्यालय वन विभाग धरियावद लाकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- मौसम परिवर्तन के साथ ही औसत पर संकट के बादल, कई खेतों में अब शुरू होगा चीरा लगाने का कार्य

गौरतलब है कि धरियावद वन्य क्षेत्र जिले का सबसे बड़ा वन्य क्षेत्र है और इसमें सागवान के पेड़ भी बड़ी संख्या में है. ऐसे में आए दिन जंगल में तस्कर लकड़ियों और वन्यजिव की तस्करी करते रहते है. सागवान की तस्करी को रोकने के लिए वन्य विभाग की और से लगतार क्षेत्र में जंगलों को बचाने के लिए डीएफओ संग्राम सिंह की ओर से जिले के वन्य अधिकारीयों को जंगलों में गश्त और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए निर्देश भी दे रखे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.