प्रतापगढ़. आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले की कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है. प्रदेश में सबसे पहले गेहूं की आवक इसी मंडी में होती है. यहां पर 400 से 500 बोरी गेहूं प्रतिदिन आने लगे हैं. वहीं, कृषि उपज मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि रबी फसलों के साथ अब मंडी में गेहूं की आवक भी शुरू हो चुकी है.
आसपास के ग्रामीण इलाकों से किसान बड़ी संख्या में गेहूं लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं. इसेक अलावा अभी यहां पर 400 से 500 बोरी प्रतिदिन गेहूं की आवक हो रही है. आगामी दिनों में यह आवक और बढ़ेगी और होली तक मंडी में गेहूं की बंपर आवक शुरू हो जाएगी. बता दें कि अभी 1700 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं की नीलामी हो रही है. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले में बड़ी मात्रा में किसान गेहूं की खेती करते हैं.
सरकार की ओर से भी जल्द ही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रारंभ होगी. इसके लिए भी तैयारियां की जा रही है. प्रतापगढ़ कृषि मंडी में जिले भर के किसान अपनी फसलों को लेकर पहुंचते हैं. राजस्थान की इस मंडी में सबसे पहले किसान गेहूं की उपज लेकर पहुंच जाते हैं.इसके अलावा जिले में होने वाली उपज का कुछ हिस्सा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नजदीकी जिलों में भी जाता है.
प्रतापगढ़ दो दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने किया चोरी का प्रयास
प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में बीती रात चोरों ने एक बार फिर आतंक मचाया. चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन मौके पर पुलिस गश्त के आ जाने के कारण के कारण जाने के कारण चोर मौके से भाग छूटे. वहीं, लगातार हो रही चोरियों को लेकर अब ग्रामीणों में भी भय व्याप्त हो गया है. थाना अधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि बीती रात चोरों ने कस्बे में एक ज्वेलरी और किराने की दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस का गश्ती दल वहां पहुंच गया. पुलिस के गश्ती दल को देखकर चोर मौके से से भाग छूटे.
ग्रामीणों ने बताया कि इस बार गश्ती दल के समय पर मौके और पहुंच जाने से घटना होते-होते रह गई रह गई. ग्रामीणों की ओर से पिछले लंबे समय से ग्राम पंचायत को स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. इसके अलावा गलियों में अंधेरा होने के कारण चोरों को वारदात करने का मौका मिल रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी धर्म सिंह के मौके मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.