प्रतापगढ़. जिले के बरड़िया वन्य क्षेत्र में रविवार को आग लग गई. हवा के साथ आग तेजी से फैलने पर सूचना मिलती ही फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रविवार दोपहर करीब 3 बजे बरड़िया के जंगलों आग की लपटें उठते हुए नजर आई. जंगल में सूखे पत्तों और झाड़ियों के जलने से लपटें तेज गति से जंगल में फैलने लगी. सूचना मिलने पर फायर इंचार्ज सावन चनाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जंगल में भीषण रूप ले रही आग पर काबू पाया जा सका.
पढ़ें- अलवर: सूने मकानों से चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
जिला मुख्यालय के अलावा अग्निशमन वाहन नहीं होने की वजह से कई बार दूर क्षेत्र में पहुंचने में फायर ब्रिगेड को समय लग जाता है. ऐसे में कई बार अग्निशमन वाहन पहुंचने में विलंब होने या वाहन जंगल में मौके तक नहीं पहुंच पाने से आग जल्द नहीं बुझ पाती है. हालांकि इस आग से किसी भी प्रकार के पशु या जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है.