ETV Bharat / state

Fir incident in Pratapgarh: अज्ञात कारणों से लगी आग में 7 किसानों के घर हुए खाक

प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सोना कोठी गांव में अज्ञात कारणों से 7 मकानों में ​आग लग (Fire in village homes in Pratapgarh) गई. आग ने घरों में रखे कीमती सामान को भी चपेट में ले लिया. शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान ने प्रशासन से आग से खाक हुए मकानों के मालिकों को सरकारी सहायता ​देने की अपील की है.

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 7:25 PM IST

Fir incident in Pratapgarh
अज्ञात कारणों से लगी आग में 7 किसानों के घर हुए खाक

प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सोना कोठी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते सात मकान जलकर राख हो गए. सोना कोठी गांव के मोहल्ले में बने 7 मकानों के किसान जब अपने खेतों में काम में लगे हुए थे, तब अचानक उनके घर आग की लपटों में जलकर खाक हो (Farmers home turn to ashes due to fire in Pratapgarh) गए.

सूचना पर प्रतापगढ़ से फायर ब्रिगेड की टीम और सुहागपुरा थाना पुलिस सहित शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान भरत पारगी भी मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग की लपटों ने 7 मकानों को खाक कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे जेवर, नगदी और अनाज भी स्वाहा हो गए.

पढ़ें: तीन छप्पर पोस मकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान

दावा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. जिन लोगों के मकान खाक हुए हैं, उनको सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रधान ने प्रशासन से अपील की है. साथ ही आग में हुए नुकसान के बारे में विधायक रामलाल मीणा को भी सूचना दी गई है.

प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सोना कोठी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते सात मकान जलकर राख हो गए. सोना कोठी गांव के मोहल्ले में बने 7 मकानों के किसान जब अपने खेतों में काम में लगे हुए थे, तब अचानक उनके घर आग की लपटों में जलकर खाक हो (Farmers home turn to ashes due to fire in Pratapgarh) गए.

सूचना पर प्रतापगढ़ से फायर ब्रिगेड की टीम और सुहागपुरा थाना पुलिस सहित शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान भरत पारगी भी मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग की लपटों ने 7 मकानों को खाक कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे जेवर, नगदी और अनाज भी स्वाहा हो गए.

पढ़ें: तीन छप्पर पोस मकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान

दावा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. जिन लोगों के मकान खाक हुए हैं, उनको सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रधान ने प्रशासन से अपील की है. साथ ही आग में हुए नुकसान के बारे में विधायक रामलाल मीणा को भी सूचना दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.