ETV Bharat / state

नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 91 पेटी शराब जब्त - राजस्थान न्यूज

कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके चलते पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब की 91 पेटी, 510 लीटर स्प्रिट और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं. बता दें कि आरोपी पहले से ही न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है.

pratapgarh news, rajasthan news, fake wine factory,
नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:13 PM IST

प्रतापगढ़. कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. मौके से अंग्रेजी शराब की 91 पेटी, 510 लीटर स्प्रिट और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए. बता दें कि इस मामले में आरोपी पहले से ही न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि 30 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि सोहनपुर गांव में भागीरथ कुमावत गत एक साल से नकली शराब बना रहा है. इस पर वृत्त निरीक्षक बेनी प्रसाद मीणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मदनलाल खटीक टीम के साथ गांव पहुंची. जहां भागीरथ कुमावत के ताले लगे हुए मकान में अवैध रूप से शराब रखने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने भागीरथ से मकान का ताला खुलवाया.

पढ़ें- जयपुर: सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले 2 युवक गिरफ्तार

तलाशी के दौरान मकान के अंदर एक और युवक गोलू उर्फ हेमदंत पुत्र दौलतराम शर्मा निवासी खटकड़ थाना गणैली जिला बूंदी भी मिला. साथ ही देसी और अंग्रेजी शराब के 160 कर्टन, एक ड्रम स्प्रिट का मिला. जिसमें नकली शराब बनाने की आशंका हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं.

हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भागीरथ कुमावत के सोहनपुर के बीड़ में एक खेत पर थोबलिया कुआं है. जहां लहसुन के कटे हुए डंठल के नीचे शराब का जखीर पड़ा हुआ है. इस पर सोमवार को पुलिस की टीम गठित की गई. टीम जब मौके पर पहुंची और लहसुन के डंठल को हटाया गया तो उसके नीचे दो बड़े प्लास्टिक के ड्रम, तीन छोटे प्लास्टिक के जरिकेन, शराब की पेटियां, शराब के पव्वे, बोतलों के ढक्कन, बोटलों के कवर, शराब के कर्टन के गत्ते, चिपकाने की टेप, बारदान आदि मिले. साथ ही ड्रम, जरिकेन में 510 लीटर स्प्रिट पाया गया.

पढ़ें- जयपुर की प्रियंका राठौड़ ने Australia में जलाया Corona Warriors के समर्थन में दीया

शराब के कर्टन को खोलकर देखा गया तो उसमें मध्यप्रदेश आबकारी विभाग लिखा पाया गया. इन पेटियों की संख्या कुल 91 थी. इनमें विभिन्न ब्रांडों की शराब के लेबल लगे हुए थे. इसके साथ ही मौके से विभिन्न उपकरण भी जब्त किए गए. जानकारी में सामने आया कि भागीरथ कुमावत नकली शराब बनाने का कार्यगत एक वर्ष से करता आ रहा है.

टीम में उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, थाना प्रभारी मदनलाल खटीक, एएसआई रमेशचन्द्र, नरेन्द्र पाटीदार, मुकेशकुमार, मोहनलाल, भूपेन्द्रसिंह, देदाराम आदि शामिल रहे.

प्रतापगढ़. कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. मौके से अंग्रेजी शराब की 91 पेटी, 510 लीटर स्प्रिट और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए. बता दें कि इस मामले में आरोपी पहले से ही न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि 30 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि सोहनपुर गांव में भागीरथ कुमावत गत एक साल से नकली शराब बना रहा है. इस पर वृत्त निरीक्षक बेनी प्रसाद मीणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मदनलाल खटीक टीम के साथ गांव पहुंची. जहां भागीरथ कुमावत के ताले लगे हुए मकान में अवैध रूप से शराब रखने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने भागीरथ से मकान का ताला खुलवाया.

पढ़ें- जयपुर: सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले 2 युवक गिरफ्तार

तलाशी के दौरान मकान के अंदर एक और युवक गोलू उर्फ हेमदंत पुत्र दौलतराम शर्मा निवासी खटकड़ थाना गणैली जिला बूंदी भी मिला. साथ ही देसी और अंग्रेजी शराब के 160 कर्टन, एक ड्रम स्प्रिट का मिला. जिसमें नकली शराब बनाने की आशंका हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं.

हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भागीरथ कुमावत के सोहनपुर के बीड़ में एक खेत पर थोबलिया कुआं है. जहां लहसुन के कटे हुए डंठल के नीचे शराब का जखीर पड़ा हुआ है. इस पर सोमवार को पुलिस की टीम गठित की गई. टीम जब मौके पर पहुंची और लहसुन के डंठल को हटाया गया तो उसके नीचे दो बड़े प्लास्टिक के ड्रम, तीन छोटे प्लास्टिक के जरिकेन, शराब की पेटियां, शराब के पव्वे, बोतलों के ढक्कन, बोटलों के कवर, शराब के कर्टन के गत्ते, चिपकाने की टेप, बारदान आदि मिले. साथ ही ड्रम, जरिकेन में 510 लीटर स्प्रिट पाया गया.

पढ़ें- जयपुर की प्रियंका राठौड़ ने Australia में जलाया Corona Warriors के समर्थन में दीया

शराब के कर्टन को खोलकर देखा गया तो उसमें मध्यप्रदेश आबकारी विभाग लिखा पाया गया. इन पेटियों की संख्या कुल 91 थी. इनमें विभिन्न ब्रांडों की शराब के लेबल लगे हुए थे. इसके साथ ही मौके से विभिन्न उपकरण भी जब्त किए गए. जानकारी में सामने आया कि भागीरथ कुमावत नकली शराब बनाने का कार्यगत एक वर्ष से करता आ रहा है.

टीम में उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, थाना प्रभारी मदनलाल खटीक, एएसआई रमेशचन्द्र, नरेन्द्र पाटीदार, मुकेशकुमार, मोहनलाल, भूपेन्द्रसिंह, देदाराम आदि शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.