प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर के मतदान केंद्रों पर हाईटेक तरीके से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से हर पोलिंग बूथ पर जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस की ओर से ड्रोन और हाईटेक कैमरों के जरिए मतदान केंद्रों पर नजर बनाई हुई है.
इसके साथ ही मतदान करवाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है. कई मतदान केंद्रों पर सुबह शीतलहर के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी नजर आई. वही दोपहर होते-होते मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगना शुरू हो गई.
शहर की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं का अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है. जिले की दोनों निकायों में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने 600 जवानों की तैनाती की है. प्रतापगढ़ और छोटीसादड़ी क्षेत्र में मॉनिटरिंग के लिए 33 डीएसपी भी लगाए हैं. साथ ही 90 होम गार्डों की भी तैनाती की गई है.