प्रतापगढ़. दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागर महाराज का रविवार के दिन शहर में मंगल प्रवेश हुआ. मुंगाना से विहार कर आचार्य शहर के अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे जहां उनका जैन समाज की ओर से भव्य अगवानी की गई. शहर के जूना मंदिर में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान और विश्व शांति महायज्ञ में आचार्य सुनील सागर अपनी निश्रा प्रदान करने पहुंचे हैं.
जूना मंदिर ट्रस्ट के रमेश भूता ने बताया कि शहर के जूना मंदिर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में आचार्य सुनील सागर ससंघ अपने आशीर्वचन प्रदान करेंगे. रविवार को सुबह अंबेडकर चौराहे पर बैंड बाजों के साथ तरुण क्रांति मंच, सुनील सागर युवा मंच, आदिनाथ महिला मंडल सहित अन्य संगठनों द्वारा जैन मुनि सुनील सागर के स्वागत की अगवानी की गई. महाराज के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह तोरण द्वार भी लगाए गए.
शहर के गांधी चौराहे पर सर्व संगठनों द्वारा सुनील सागर ससंघ का पुष्प वर्षा और पाद प्रक्षालन कर स्वागत किया. इस दौरान समाज के पदाधिकारियों, नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आचार्य सुनील सागर से आशीर्वाद लिया.
पढ़ें: दौसा सांसद जसकौर को देख बिलख पड़ी महिलाएं, पूरा मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
शहर के जूना मंदिर में 12 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रमों में आचार्यश्री अपनी निश्रा प्रदान करेंगे. बता दें कि यहां पर ध्यान केंद्र की वेदी प्रतिष्ठा का भी आयोजन होगा. गांधी चौराहे पर स्वागत के दौरान सुनील सागर महाराज साहब ने चौथी बार प्रतापगढ़ पहुंचने पर शहर के लोगों द्वारा किये गए स्वागत पर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया.