ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तलवार से हमला, उपसरपंच सहित 3 घायल - CM gehlot Proposed Visit in Pratapgarh

प्रतापगढ़ के दलोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तलवारों से हमला किया (Congress workers attacked in Pratapgarh) गया. हमले में उपसरपंच सहित 3 लोग घायल हो गए.

Congress workers attacked in Pratapgarh
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तलवार से हमला
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 6:05 PM IST

प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तलवार से हमला

प्रतापगढ़. जिले के दलोट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार देर शाम आयोजित बैठक में भाग लेकर लौट रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर तलवारों से हमला किया गया. हमले में तीन कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी पर हमले का आरोप लगाते हुए सालमगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रतापगढ़ जिले के दलोट में 7 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित है. इसकी तैयारियों को लेकर विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में सोमवार शाम को दलोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक से लौट रहे रूपगढ़ निवासी श्यामलाल मीणा, उपसरपंच ईश्वर लाल मीणा और कांतिलाल मीणा पर रायपुर फंटे से आगे बाइक सवार दो व्यक्तियों ने तलवारों से हमला कर दिया.

पढे़ं. कोटा में छोटे भाई पर तलवार से किया हमला, फिर खुद कर ली आत्महत्या...जानें पूरा मामला

दो को किया गया रेफर : कांग्रेस कार्यकर्ता श्यामलाल मीणा ने आरोप लगाया कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के कार्यकर्ता सीताराम मीणा और कमलेश मीणा ने बाइक को रोककर केसरपुरा फंटे से आगे तलवारों से हमला कर दिया. हमले में उप सरपंच ईश्वरलाल और कांतिलाल को गंभीर चोटें आई हैं. उसके साथ भी काफी मारपीट की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उन्हें दलोट चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. यहां पर कांतिलाल और ईश्वरलाल का उपचार जारी है.

ट्राइबल पार्टी को बताया गिरोह : स्थानीय कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने आरोप लगाया कि बीटीपी एक पार्टी नहीं गिरोह हो गया है, जो इस तरह के काम कर रहा है. लोगों में भय पैदा किया जा रहा है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीटीपी की गतिविधियों पर कानूनन अंकुश लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से इलाके में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है, इससे बीटीपी के लोगों में घबराहट है. इसी बात से बौखला कर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि यह राजनीतिक हमला नहीं है. दोनों पक्षों में आपसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसमें एक पक्ष ऑटो में सवार था जबकि दूसरा पक्ष बाइक पर सवार था. विवाद होने पर एक पक्ष ने तलवार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. सालमगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कमलेश और सीताराम को डिटेन किया है. एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे बीटीपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झगड़े जैसी कोई बात नहीं है.

प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तलवार से हमला

प्रतापगढ़. जिले के दलोट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार देर शाम आयोजित बैठक में भाग लेकर लौट रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर तलवारों से हमला किया गया. हमले में तीन कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी पर हमले का आरोप लगाते हुए सालमगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रतापगढ़ जिले के दलोट में 7 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित है. इसकी तैयारियों को लेकर विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में सोमवार शाम को दलोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक से लौट रहे रूपगढ़ निवासी श्यामलाल मीणा, उपसरपंच ईश्वर लाल मीणा और कांतिलाल मीणा पर रायपुर फंटे से आगे बाइक सवार दो व्यक्तियों ने तलवारों से हमला कर दिया.

पढे़ं. कोटा में छोटे भाई पर तलवार से किया हमला, फिर खुद कर ली आत्महत्या...जानें पूरा मामला

दो को किया गया रेफर : कांग्रेस कार्यकर्ता श्यामलाल मीणा ने आरोप लगाया कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के कार्यकर्ता सीताराम मीणा और कमलेश मीणा ने बाइक को रोककर केसरपुरा फंटे से आगे तलवारों से हमला कर दिया. हमले में उप सरपंच ईश्वरलाल और कांतिलाल को गंभीर चोटें आई हैं. उसके साथ भी काफी मारपीट की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उन्हें दलोट चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. यहां पर कांतिलाल और ईश्वरलाल का उपचार जारी है.

ट्राइबल पार्टी को बताया गिरोह : स्थानीय कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने आरोप लगाया कि बीटीपी एक पार्टी नहीं गिरोह हो गया है, जो इस तरह के काम कर रहा है. लोगों में भय पैदा किया जा रहा है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीटीपी की गतिविधियों पर कानूनन अंकुश लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से इलाके में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है, इससे बीटीपी के लोगों में घबराहट है. इसी बात से बौखला कर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि यह राजनीतिक हमला नहीं है. दोनों पक्षों में आपसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसमें एक पक्ष ऑटो में सवार था जबकि दूसरा पक्ष बाइक पर सवार था. विवाद होने पर एक पक्ष ने तलवार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. सालमगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कमलेश और सीताराम को डिटेन किया है. एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे बीटीपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झगड़े जैसी कोई बात नहीं है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.