प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय पर शनिवार को एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र कुमार चंडालिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने जोरदार नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता द्वारा चुनी गई सरकार को भारतीय जनता पार्टी साजिश कर अस्थिर करने की कोशिश कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. इसके लिए मध्य प्रदेश की तर्ज पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की गई है.
इस दौरान विधायक मोहित भावसार ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी संख्या में जुटकर नारेबाजी करते हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांधी चौराहे पहुंचे. शहर के गांधी चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ धरना दिया गया.
पढ़ें: जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
वहीं, धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार मिलकर जिस तरह से राज्य की चुनी हुई अशोक गहलोत सरकार को गिराने का षडयंत्र कर रही है, वो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी धनबल के सहारे संविधान को नियमों का हनन करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि पहले भी इन्होंने गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. राजस्थान में जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, उसको कभी भी कामयाबी नहीं होने दिया जाएगा.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप राणावत ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के इशारों पर राज्यपाल संविधान की मर्यादा तक भूल गए हैं. राज्यपाल को चाहिए कि वह जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाएं और बहुमत परीक्षण का मौका दें. उन्होने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार संविधान को गलत उपयोग कर रही है. अपनी केंद्र की सरकारी एजेंसियों का उपयोग कर प्रदेश में नेताओं पर अलग-अलग जगह छापे डलवाकर राज्य में अस्थिरता पैदा करना चाहती है और राज्य में बहुमत की सरकार को भी अस्थिर करना चाहती है, जिसका हम सब मिलकर विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें: जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर
बता दें कि विरोध प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आह्वान और विधायक रामलाल मीणा के निर्देशन में किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया और कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत के साथ ही पूर्व विधायक नगराज मीणा ने गांधी चौराहे पर जोरदार नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान पीपलखूंट प्रधान अर्जुन लाल निनामा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसर सिंह मीणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता खानसेद लाला, लता शर्मा, अरुण चुंडावत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.