प्रतापगढ़. कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने सोमवार को कलेक्ट्री परिसर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों सहित संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की और उन्हें समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश भी दिए.
बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ सेवाओं और दवाई की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता की जानकारी अधिकारियों से ली. कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त से सूअर पकड़ने का अभियान निरंतर जारी रखने, पॉलिथीन जब्तीकरण करना और साफ सफाई सहित विभिन्न कामों के बारे में भी जानकारी ली.
पढे़ं : 18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज मामले को निस्तारण करने के निर्देश दिए. बैठक में जनजाति विभाग के अधिकारी से छात्रों के लिए वितरण की जारी कीट, जिला रसद अधिकारी से राशन वितरण प्रणाली, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने, जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता से मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के कामों, प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्तों और स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की.
बैठक में एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों को समयबद्ध निस्तारण कर हर सप्ताह में होने वाली बैठक में मामलों की जानकारी लेकर आने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
बैठक में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता एमआई खान, नगर परिषद आयुक्त रमेश परिहार, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी दायमा सहित जिला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद रहे.