प्रतापगढ़. जिले में होली, धुलेंडी और रंगतेरस के त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर रविवार को अरनोद थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. थाना अधिकारी दीपक बंजारा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सब को प्रेरित किया गया.
बैठक में थाना अधिकारी की ओर से होली और धुलंडी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई. सीएलजी बैठक में सदस्यों से थाना अधिकारी ने त्योहार में नगर की व्यवस्थाओं को लेकर भी सुझाव लिए. बैठक में मौजूद सदस्यों ने त्योहार के दिनों में अधिक भीड़भाड़ होने के चलते जाप्ता बढ़ाने की भी मांग की है.
पढ़ें- महिला दिवस स्पेशल: लुप्त हो रही लेदर पर खूबसूरत कशीदाकारी, कला को बचाने के लिए बेटियां सीख रही कला
सीएलजी सदस्यों ने बताया कि इस समय छात्रों के बोर्ड परीक्षा चल रही है और गांव में पूरी-पूरी रात डीजे बजते रहते हैं, इसपर भी कार्रवाई की जाए. ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई विघ्न नहीं हो. बैठक में सीएलजी सदस्य और थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे.