ETV Bharat / state

डबल इंजन सरकार से प्रदेश में विकास के नए आयाम होंगे स्थापित: केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा

केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा गुरुवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.

Cabinet Minister Hemant Meena
केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 7:45 PM IST

प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर क्या बोले केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा

प्रतापगढ़. जिस प्रकार देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है, उसी प्रकार प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में विकास करेगा. केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ पहुंचने पर गुरुवार को आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल और सरकार देश-प्रदेश के सर्वांगीण विकास और आमजन की भलाई के लिए कृत संकल्पित है. जिसके लिए सतत प्रयास करते हुए तरक्की और विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, ऐसे में जनता ने उसे सबक सिखा दिया. आपने पांच साल जो भ्रष्टाचार की मार झेली, उसे भजनलाल सरकार खत्म करेगी और रिश्वत का काला बाजार खत्म होने से आमजन को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसलिए भारत सरकार प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू गई है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और जनजाति वर्ग के लिए किए जाने वाले कार्यों सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात कही.

पढ़ें: पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा बने कैबिनेट मंत्री, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के हैं करीबी

केबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचने पर हेमंत मीणा का जोरदार स्वागत किया गया. शहर के बाण माता मंदिर परिसर से निकाली गई स्वागत रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. माणक चौक, सदर बाजार, पिपली चौक, सूरजपोल आदि इलाकों में मीणा का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया. इसके बाद वाहनों के काफिले के साथ छोटी सादड़ी, सियाखेड़ी, धमोतर, बारावरदा आदि कई इलाकों में मीणा का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. बाद में अंबामाता स्थित आवास पहुंचे विधायक मीणा का परिवारजनों की ओर से आरती कर स्वागत किया. यहां पर उन्होंने अपने पिता पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का आशीर्वाद लिया.

प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर क्या बोले केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा

प्रतापगढ़. जिस प्रकार देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है, उसी प्रकार प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में विकास करेगा. केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ पहुंचने पर गुरुवार को आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल और सरकार देश-प्रदेश के सर्वांगीण विकास और आमजन की भलाई के लिए कृत संकल्पित है. जिसके लिए सतत प्रयास करते हुए तरक्की और विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, ऐसे में जनता ने उसे सबक सिखा दिया. आपने पांच साल जो भ्रष्टाचार की मार झेली, उसे भजनलाल सरकार खत्म करेगी और रिश्वत का काला बाजार खत्म होने से आमजन को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसलिए भारत सरकार प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू गई है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और जनजाति वर्ग के लिए किए जाने वाले कार्यों सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात कही.

पढ़ें: पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा बने कैबिनेट मंत्री, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के हैं करीबी

केबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचने पर हेमंत मीणा का जोरदार स्वागत किया गया. शहर के बाण माता मंदिर परिसर से निकाली गई स्वागत रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. माणक चौक, सदर बाजार, पिपली चौक, सूरजपोल आदि इलाकों में मीणा का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया. इसके बाद वाहनों के काफिले के साथ छोटी सादड़ी, सियाखेड़ी, धमोतर, बारावरदा आदि कई इलाकों में मीणा का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. बाद में अंबामाता स्थित आवास पहुंचे विधायक मीणा का परिवारजनों की ओर से आरती कर स्वागत किया. यहां पर उन्होंने अपने पिता पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का आशीर्वाद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.