प्रतापगढ़. पुलवामा के शहीदों की याद में आज प्रतापगढ़ में कुमावत समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 1 साल पहले कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 CRPF जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया.
जिला चिकित्सालय में आयोजित किए गए इस शिविर में 101 यूनिट रक्तदान करने किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं. इस दौरान जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ओपी दायमा ने रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के साथ समाज के कई लोग मौजूद रहे जिन्होने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कि.
पढ़ें. पुलवामा का एक साल: अलवर में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, जलाए 251 दीप
कुमावत ने बताया, कि रक्तदान उन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए. रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्तदाताओं को जिला अस्पताल में प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार के रूप में राधा कृष्ण की तस्वीर भी भेंट की गई.