ETV Bharat / state

गहलोत सरकार ने 2 साल में प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर किया कुर्सी पर कब्जा-चुन्नीलाल गरासिया - प्रतापगढ़ जिला परिषद चुनाव

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान वार-पलटवार का दौर जारी है. भाजपा जिला प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया शनिवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2 साल में प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर कुर्सी पर कब्जा किया.

चुन्नीलाल गरासिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, Chunnilal Garasia targeted Congress
चुन्नीलाल गरासिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 4:45 PM IST

प्रतापगढ़. पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में ही घमासान तेज हो गया है. प्रतापगढ़ जिले में भी दोनों ही पार्टियों में सीधी टक्कर है. विधानसभा सीट हाथ से निकल जाने के बाद अब भाजपा किसी भी हालत में जिला परिषद और पंचायत समिति को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती. इसी को लेकर शनिवार को भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री और प्रतापगढ़ प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया प्रतापगढ़ पहुंचे.

चुन्नीलाल गरासिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए गरासिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2 साल में प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर कुर्सी पर कब्जा किया. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा अब सरकार के उसी 2 साल के काले चिट्ठे को लेकर आम लोगों के बीच जा रही है.

पंचायती राज चुनाव चुनाव में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. प्रतापगढ़ में भी प्रधान और प्रमुख के पद पर भाजपा बहुमत हासिल कर अपना दबदबा कायम करेगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए अपने समर्थक विधायकों को लेकर जयपुर और जैसलमेर होटलों में घूमते रहे और उन पर लाखों रुपए खर्च कर दिए.

पढे़ंः CM सिटी का हाल बेहाल, कोरोना से 10 लोगों की मौत के साथ एक दिन में आए 1100 नए मामले

चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 10 दिन में प्रदेश की समस्याएं हल करने का जनता से वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार 2 साल बाद भी आमजन की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है.

प्रतापगढ़. पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में ही घमासान तेज हो गया है. प्रतापगढ़ जिले में भी दोनों ही पार्टियों में सीधी टक्कर है. विधानसभा सीट हाथ से निकल जाने के बाद अब भाजपा किसी भी हालत में जिला परिषद और पंचायत समिति को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती. इसी को लेकर शनिवार को भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री और प्रतापगढ़ प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया प्रतापगढ़ पहुंचे.

चुन्नीलाल गरासिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए गरासिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2 साल में प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर कुर्सी पर कब्जा किया. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा अब सरकार के उसी 2 साल के काले चिट्ठे को लेकर आम लोगों के बीच जा रही है.

पंचायती राज चुनाव चुनाव में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. प्रतापगढ़ में भी प्रधान और प्रमुख के पद पर भाजपा बहुमत हासिल कर अपना दबदबा कायम करेगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए अपने समर्थक विधायकों को लेकर जयपुर और जैसलमेर होटलों में घूमते रहे और उन पर लाखों रुपए खर्च कर दिए.

पढे़ंः CM सिटी का हाल बेहाल, कोरोना से 10 लोगों की मौत के साथ एक दिन में आए 1100 नए मामले

चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 10 दिन में प्रदेश की समस्याएं हल करने का जनता से वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार 2 साल बाद भी आमजन की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.