प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी नगर पालिका में पानी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. नगर पालिका क्षेत्र में 25 वार्ड हैं. लेकिन नगरपालिका ने भाजपा के वार्डों में पेयजल की सप्लाई काटे जाने को लेकर भाजपा पार्षद आक्रोशित हो गए. सभी भाजपा पार्षद नगर पालिका पहुंचे, जहां नगर पालिका ईओ का घेराव किया.
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र माली ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन पेयजल आपूर्ति सहित अन्य कार्यों में भेदभाव कर रहा है. जिसकों लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया और दो दिन में समस्यायों का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
गौरतलब है कि गर्मी का दौर शुरू होने से पहले ही पीने के पानी को लेकर वार्डों में किल्लत शुरू हो गई है. पेयजल की समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका का घेराव किया. जहां भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए भाजपा समर्पित वार्डों में अनदेखी और भेदभाव करने के साथ ही पालिका कर्मचारियों की ओर से राजनीतिक दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया.
पालिका के पंडित दीनदयाल सभागार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर हटाने को लेकर भी माहौल गरमा गया. भाजपा और कांग्रेस में जमकर तू-तू मैं- मैं होने लगी. स्थिति को संभालते हुए नगर पालिका ईओ की ओर से आनन-फानन में तस्वीर को लगवाया गया. वही, भाजपा पार्षदों के वार्ड में नगर पालिका की ओर से किए जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर करीब दो घण्टे तक पालिका परिसर में जमकर हंगामा हुआ.
पढ़ें- श्रीगंगानगर सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त: इन राज्यों के रहने वाले थे जवान, सेना ने दिये जांच के आदेश
हंगामे के बीच नगर पालिका ईओ अब्दुल वाहिद, अध्यक्ष प्रतिनिधि मुस्तफा बोहरा की ओर से दो दिन में समस्याओं को हल करने के आश्वासन पर सहमति बनी. भाजपा पार्षदों ने वार्डों की समस्याओं के बारे में ईओ को अवगत कराया. वहीं भाजपा पार्षदों ने दो दिन में समस्याओं का हल नहीं करने पर नगर पालिका प्रशासन और पालिका बोर्ड के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने की चेतावनी दी है.