प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क (Pratapgarh Road Accident) हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत और चार लोग गंभीर घायल हुए. प्रतापगढ़-निम्बाहेड़ा नेशनल हाईवे 56 पर बीसीएमओ (Block Chief Medical Officer) को लेने जा रही गाड़ी ने एक ही परिवार के पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. चार घायलों को अग्रिम उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया है. टक्कर मारने वाली बीसीएमओ कार्यालय से संचालित गाड़ी पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नंबर प्लेट लगी थी.
पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़-निंबाहेड़ा नेशनल हाईवे 56 पर ओवरब्रिज के पास एक गाड़ी ने रोड किनारे खड़े पांच लोगों को चपेट में ले लिया. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और छोटीसादड़ी सीएससी में घायलों को भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
परिजनों ने अस्पताल के बाहर लगाया जाम: घटना का पता चलते ही अस्पताल के बाहर परिजनों और लोगों की भीड़ जमा हो गई. सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार गर्ग ने बताया कि हादसे में 38 वर्षीय संगीता (पत्नी कैलाश तेली) की मौत हो गई. वहीं 18 वर्षीय काजल (पुत्री कैलाश तेली), 35 वर्षीय विक्रम (पुत्र जगदीश तेली), 20 वर्षीय महक (पुत्री कैलाश तेली), 60 वर्षीय जगदीश (पिता राजू तेली निवासी छोटीसादड़ी) घायल हो गए हैं. डॉ विजय कुमार गर्ग, डॉ अमित शर्मा, डॉ संजय गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय ओम प्रकाश औदीच्य सहित आदि ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
बीसीएमओ ऑफिस पर संचालित गाड़ी से हुआ हादसा: ये हादसा खंड मुख्य चिकित्सा (BCMO Car hit five people in Pratapgarh) अधिकारी की नंबर प्लेट लगी हुई गाड़ी से हुआ है. पुलिस गाड़ी को जप्त कर कर्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी बीसीएमओ डॉ ललित पाटीदार को उनके गांव जीवनपुरा लेने जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.