प्रतापगढ़. जिले के अधिकतर व्यापारियों के कंटेनमेंट जोन में रहने और प्रदेश के व्यापार संघ के द्वारा लिए गए निर्णय के चलते पिछले कृषि मंडी पिछले 13 दिनों से बंद थी. लेकिन, गुरुवार को कृषि मंडी में खुलने के साथ ही रौनक लौट आई है. मंडी खुलने की सूचना के साथ ही सुबह से ही किसान अपना सामान लेकर मंडी पहुंचना शुरू हो गए हैं.
पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते खनिज विभाग के राजस्व में आई कमी, अब तक 114 करोड़ 88 लाख का हुआ नुकसान
मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि पिछले दिनों व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में गुरुवार से मंडी खोलने का निर्णय लिया गया था. मंडी खुलने के साथ ही यहां बड़ी संख्या में जिंसों की आवक हो रही है. मंडी के सुचारू रूप से रूप से चालू होने के साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर व्यापारियों, किसानों और अन्य कार्य करने वालों को नियमों की पूरी तरह से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ें: अजमेर: CSR स्कीम के तहत सब्जी और फल विक्रेताओं को नगर निगम बांटेगा कपड़े का थैला
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण के कारकुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. वहीं, अधिकतर व्यापारियों के कंटेनमेंट जोन में रहने के रहने के कारण व्यापार संघ ने मंडी बंद रखने का निर्णय लिया था.