ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: 5 लाख की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त

author img

By

Published : May 31, 2020, 1:12 PM IST

प्रतापगढ़ में पुलिस की ओर से मादक पदार्थ और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत धमोतर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी के काम में इस्तेमाल की जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया.

राजस्थान  की खबर, pratapgarh news
पांच लाख की ब्राउनशुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़. जिला पुलिस की ओर से एसपी पूजा अवाना और एएसपी अशोक कुमार मीना के निर्देशन में मादक पदार्थ और अवैध हतियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले की धमोतर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है.

पांच लाख की ब्राउनशुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर 50 ग्राम ब्राउन शुगर और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जब्त किया है. धमोतर थानाधिकारी रतनलाल जटिया ने बताया कि जिले में इन दिनों एसपी पूजा अवाना के कहे अनुसार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बोरी धमोतर मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी.

उन्होंने बताया कि इस दौरान बोरी गांव की ओर से एक बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया. सामने पुलिस की नाकाबंदी देखकर युवक बाइक घुमाकर वापस भागने लगा. जिस पर पुलिस ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया. युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 50 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. पूछताछ में युवक ने अपना नाम घोटारसी निवासी अणतलाल दमामी बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तस्करी के काम में ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया.

पढ़ें- प्रतापगढ़: पैसों के लेनदेन को लेकर की हत्या, पुलिस की हत्थे चढ़े दो आरोपी

बता दें कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिछले दिनों जिले में हुई फायरिंग की वारदातों के बाद जिला पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए शहर सहित जिले भर में बदमाश प्रवर्ति के लोगों और हिस्ट्रीशीटरों के घरों में भी अवैध हतियारों की धरपकड़ को लेकर दबिश दी थी. इसके साथ ही पुलिस ने फायरिंग की घटना के आरोपियों को भी 24 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है.

प्रतापगढ़. जिला पुलिस की ओर से एसपी पूजा अवाना और एएसपी अशोक कुमार मीना के निर्देशन में मादक पदार्थ और अवैध हतियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले की धमोतर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है.

पांच लाख की ब्राउनशुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर 50 ग्राम ब्राउन शुगर और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जब्त किया है. धमोतर थानाधिकारी रतनलाल जटिया ने बताया कि जिले में इन दिनों एसपी पूजा अवाना के कहे अनुसार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बोरी धमोतर मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी.

उन्होंने बताया कि इस दौरान बोरी गांव की ओर से एक बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया. सामने पुलिस की नाकाबंदी देखकर युवक बाइक घुमाकर वापस भागने लगा. जिस पर पुलिस ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया. युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 50 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. पूछताछ में युवक ने अपना नाम घोटारसी निवासी अणतलाल दमामी बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तस्करी के काम में ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया.

पढ़ें- प्रतापगढ़: पैसों के लेनदेन को लेकर की हत्या, पुलिस की हत्थे चढ़े दो आरोपी

बता दें कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिछले दिनों जिले में हुई फायरिंग की वारदातों के बाद जिला पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए शहर सहित जिले भर में बदमाश प्रवर्ति के लोगों और हिस्ट्रीशीटरों के घरों में भी अवैध हतियारों की धरपकड़ को लेकर दबिश दी थी. इसके साथ ही पुलिस ने फायरिंग की घटना के आरोपियों को भी 24 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.