प्रतापगढ़. पंजाब के गुरदासपुर से अगवा की गई एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को महिला दलाल ने अपने अन्य साथी को सौंप दिया. जिसके बाद दोनों दलालों ने मध्यप्रदेश के जिले के एक युवक को 1लाख 40 हजार में बेच दिया. वहीं15 दिन पहले उस युवक ने नाबालिग से शादी शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करन लगा.7 दिन पहले नाबालिग ने मौका पाकर युवक के मोबाइल से अपने पिता को मैसेज किया.
जिसके बाद गुरदासपुर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस नाबालिग को युवक के चुंगल से छुड़वाया.साथ ही प्रतापगढ़ जिले के चकुंडा गांव से दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के गुरदासपुर थाने की सब इंस्पेक्टर दीपिका ने बताया कि गुरदासपुर क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की गत 15 जून को गायब हो गई थी. इसकी रिपोर्ट पिता ने दर्ज करवाई थी. नाबालिग की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के रतलाम जिला के अंतर्गत बरबढ़ कस्बे के एक घर से नाबालिग को छुड़ाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद नाबालिग की सूचना और निशानदेही के आधार पर शुक्रवार को चकुंडा से दलाल सत्यनारायण पुत्र द्वारकादास बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग ने पंजाब पुलिस को बताया कि घटना के दिन कवलजीत कौर नामक एक महिला ने बातों ही-बातों में बहला कर घर से कुछ दूर ले जाकर साफ्ट ड्रिंक पिलाई. जिसके बाद नाबालिग कई घंटे तक बेहोश रही.वहीं ट्रेन में सफर के दौरान नाबालिग को कवलजीत कौर ने नाबालिग को महाराष्ट्र के किसी हिस्से में होने की जानकारी दी, कवलजीत कोर ने किसी को कुछ बताने आवाज करने पर जान से मारने की धमकी दी थी .
पुलिस के अनुसार गत 28 जून को रतलाम जिले के बरबढ़ निवासी मनोज पोरवाल से दोनों दलालों ने 1लाख 40 हजार में नाबालिग का सौदा कर दिया. जिसके बाद मनोज लगातार नाबालिग को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने के साथ ही दुष्कर्म करता रहा.
वहीं 10 जुलाई को नाबालिग की शादी जबरन मनोज से करवा दी गई ,शादी के बाद भी मनोज पीड़िता से दुष्कर्म करने के साथ ही उसे महज एक वक्त का खाना देता था और घर का काम भी करवाता था, मोबाइल पर बताइए लोकेशन के आधार पर गुरुदासपुर पुलिस का दल बुधवार देर शाम रतलाम पहुंची. जहां पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया.