डूंगरपुर: चौरासी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को प्रचार समय सीमा समाप्ती से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजा ने तो देश को गंजा कर दिया. उन्होंने कहा कि सांसद राजकुमार रोत जब पहली बार विधायक बने तब कांग्रेस की सरकार ने उन्हें परेशान किया. उस समय किसी आदिवासी पर अत्याचार नहीं हो, इसलिए वे उन्हें छुड़ाने गए, लेकिन राजकुमार अब भूल गए हैं.
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभास्थल से एक किमी दूर आदिवासी शंकरलाल डामोर के घर पूजा-अर्चना की और चाय पी. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ परिवार के लोगों ने फोटो भी खिंचवाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सभा में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कारीलालजी वो व्यक्ति हैं जो अपने सभी काम छोड़कर जनता की सेवा में लगते हैं. ये वो भूमि है जो आदिवासी भाइयों ने कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ गोविंद गुरूजी के नेतृत्व में मातृभूमि के गौरव के लिए प्राणों की आहूति दी थी. प्रकृति की गोद में बसा यह वागड़ क्षेत्र राजस्थान के मस्तक पर मुकुट के समान है.
उन्होंने कहा कि 11 महीने हमारी सरकार को हुए हैं, अगर सबसे ज्यादा मैं कहीं आया हूं तो वागड़ की धरती पर आया हूं. क्षेत्र की समस्याएं सरकार की प्राथमिकता है. बिना किसी के आए मैंने बजट में कई घोषणाएं की. 125 करोड़ की लागत से सोम कमला, भीखा भाई सागवाड़ा परियोजना की घोषणा की. इस योजना से चौरासी विधानसभा को काफी लाभ पहुंचेगा. हमने 2 साल का कैलेंडर जारी किया है. हमने युवाओं से कहा है कि आप तैयारी करो. 5 साल में हमने 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है. इस साल हमने एक लाख नौकरियों का वादा किया है. 33 हजार नियुक्ति पत्र हमने दे दिए हैं.
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 11, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उन सरकारों से कहना चाहता हूं, अगर 6 साल पहले युवाओं को रोजगार दिया होता तो उनका क्या जाता. कांग्रेस ने हमेशा झूठ और लूट की राजनीति की है. हमने घोषणा पत्र में वादा किया था, हमारी सरकार आई तो 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. हमारी सरकार ने यह वादा पूरा किया. हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से 1150 रुपये किए. हमने आंगनबाड़ी बहनों की 15 प्रतिशत पेंशन बढ़ा दी. सरपंच-उपसरंपच का भी भत्ता बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया.
पढ़ें : चौरासी विधानसभा उपचुनाव: चुनाव मैदान में नेताओं का जमघट, हर कोई कर रहा जीत का दावा
सीएम ने आगे कहा, आपके यहां के सांसद हैं और जो पहले विधायक थे. पिछली बार मैं संगठन में प्रदेश का महामंत्री हुआ करता था, तब मैंने टीवी पर देखा एक आदिवासी विधायक को कांग्रेस की सरकार के इशारे पर उनको जाकर घेर लिया है. घेरकर उनके साथ जबरदस्ती कर रहे हैं. मैं कार्यालय में बैठा तो मुझे पता चला. जिसके बाद मैं तुरंत गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा. मेरा राजकुमार रोत से कोई संबंध नहीं था. मेरा संबंध केवल इतना था कि मेरे आदिवासी भाई को कोई परेशान कर रहा है. कांग्रेस के लोग उन पर दबाव बना रहे हैं तो मैं तुरंत वहीं गया और उनको छुड़ाया.