प्रतापगढ़. जिले में रविवार को एक दुर्घटना में घायलों को लेने जा रही 108 एंबुलेंस की एक कैंपर से भिड़ंत हो गई. जिसमें एंबुलेंस और कैंपर चालक सहित 8 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में कैंपर में सवार 2 महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह लोग देवाक माता से दर्शन कर अपने गांव जा रहे थे.
108 एंबुलेंस के चालक मनोहर लाल धोबी ने बताया कि उसे कॉल के जरिए सूचना मिली कि देवाक माता में कोई दुर्घटना हो गई है और उसमें कई लोग घायल हो गए है. जिसके बाद वह एंबुलेंस लेकर देवाक माता की ओर जा रहे थे. रास्ते में हनुमान घाटी में सामने से चढ़ाई करती हुई एक कैंपर तेजी से आकर 108 एंबुलेंस से टकरा गई.
पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः कार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, दो घायल...देखें Video
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक मनोहर लाल और मेडिकल टीम का इएमटी विकास मीणा दोनों बेहोश हो गए. कैंपर चालक सहित हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. कैंपर में सवार 2 महिलाएं और बच्चे भी हादसे में घायल हुए हैं. इन सभी को निजी वाहनों से प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है.
अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर
झुंझुनू के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में घरडू चौराहे पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो चालक को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया है.