प्रतापगढ़. लॉकडाउन के दौरान कुवैत में फंसे बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ सहित राजस्थान के अन्य जिले के 150 लोगाें काे पिछले दो दिनों से खाने-पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. यहां मौजूद करीब 50 ऐसे लोग भी है, जो शुद्ध शाकाहारी हैं.
जिले के धरियावद उपखंड के पारसोला के रहने वाले नीलेश कोठरी ने पिछले दिनों एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर भारतीय दूतावास और सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद स्थिति में कुछ सुधार तो हुआ है. लेकिन अब भी शाकाहारी लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
कुवैत के जाबर स्टेडियम के ब्लॉक A के टेंट नंबर (1) में रह रहे इन राजस्थान वासियाें को कोविड-19 संकट के बाद कुवैत सरकार ने यहां शिफ्ट कर दिया है. जिसके बाद से ही भारतीय लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है. यहां पर भारतीय लोगों को ना तो शुद्ध पानी मिल रहा है ना ही शाकाहारी भाेजन.
ऐसे में शाकाहारी भोजन नहीं मिलने से प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के करीब 50 लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं. प्रतापगढ़ जिले के पारसोला के रहने वाले नीलेश कोठरी का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ हद तक भारतीयों को सुविधा तो मिल गई है. लेकिन शाकाहारी लोगों को अब भी भोजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है.