जैतारण (पाली). पाली जिले के रायपुर कस्बे में एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है. घटना रायपुर कस्बे के बोगासनी मार्ग की है. सोमवार सुबह झाड़ियों में स्थानीय लोगों ने शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया और मौका मुआयना किया.
पुलिस को शव के पास से एक बाइक भी मिली. शव के पास बाइक भी पुलिस ने बरामद की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक युवक जैतारण उपखंड के लौटोती का रहने वाला था. युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. जिसकी वजह से सिर में बड़ा सा छेद हो गया. मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ें: जयपुर: करंट लगने से बालक की मौत, धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण
थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी से बोगासनी जाने वाले मार्ग पर युवक का खून से सना हुआ शव झाड़ियों में पड़ा हुआ था. शव की पहचान लौटोती जैतारण निवासी कानाराम कुमावत के रूप में हुई है. ढगलाराम ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र कानाराम रविवार शाम करीब सात बजे बाइक लेकर घर से निकला था, रात को घर नहीं पहुंचने पर सुबह उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. पुलिस हत्या के कारण जानने के लिए अलग-अलग एंगल से केस की जांच कर रही है. प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश के एंगल से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक के कुछ परिचितों और दोस्तों से भी पूछताछ की है.