पाली. पाली जिला मुख्यालय पर रविवार को ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान माली समाज सहित विभिन्न संगठनों ने ज्योतिबा फुले सर्कल पर ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसे फूलों से सजाया. इस दौरान पाली जिले भर से माली समाज के काफी लोग जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे. वहीं, माली समाज बंधुओं और अन्य अतिथियों ने लोगों से महात्मा ज्योतिबा फुले के मार्ग पर चलने की बात कही.
उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की ओर से समाज उत्थान में किए गए कार्य को समाज आज भी उन्हें याद करता है. कार्यक्रम के दौरान माली समाज के युवा जगदीश माली की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना संक्रमण बचाओ पोस्टर का भी विमोचन किया गया. जिसमें स्टीकर और लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना करने और संक्रमण को रोकने में जिलेवासियों से मदद की अपील की गई है.
पढ़ें: Video: ज्ञापन देने आये प्रिंसिपल-व्याख्याताओं पर बिफरे शिक्षा मंत्री, सस्पेंड करने की दे डाली धमकी
कार्यक्रम के दौरान भी समाज के युवाओं की ओर से आने वाले समय में जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भी समाज बंधुओं से अपील की गई. इस दौरान समाज में होने वाले विभिन्न शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ कम से कम करने और उसमें भी सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की गई. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पूर्व नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा सहित माली समाज के काफी लोग मौजूद थे.
झुंझुनू में प्रशिक्षण शिविर आयोजित
झुंझुनू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. महिला अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा कि आज कस्तूरबा गांधी और महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती है. दोनों में ही एक बात विशेष थी कि दोनों ने ही समाज उत्थान में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है.
मेंहदीपुर बालाजी में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई
मेंहदीपुर बालाजी में रविवार को सैनी समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम से मनाई. जहां मेंहदीपुर बालाजी महंत किशोर पुरी चिकित्सालय से बैंड बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई. यात्रा में महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति से सजा रथ था. रथ के पीछे कलश लिए मंगल गीत गाती हुई महिलाएं चल रही थी. इसके साथ ही युवा आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे