पाली. शहर के पुनायता रोड औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात को काम करने के दौरान मशीन में फंसने से एक श्रमिक की मौत हो गई. श्रमिक मशीन में फंसे हुए कपड़े को बाहर निकाल रहा था. इस दौरान पहले श्रमिक का हाथ मशीन में फंसा और उसके बाद मशीन में उसका पूरा शरीर फस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे के बाद फैक्ट्री में मौजूद श्रमिकों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस संबंध में श्रमिक के परिजनों को सूचना मिलने के बाद वो भी मौके पर पहुंच गए. मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श्रमिक के शव को मोर्चरी पहुंचाया गया.
मोर्चरी पहुंचने के बाद मृतक के परिजनों और श्रमिकों ने शव उठाने से इंकार कर दिया और संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाने की मांग की. बुधवार सुबह भी मृतक के परिजनों और जाट समाज ने शव उठाने से इंकार कर दिया. इसके चलते मोर्चरी के आगे श्रमिकों और परिजनों की भीड़ इकट्ठा रही. जाट समाज की ओर से रक्षा मंत्री हरीश चौधरी को भी मौके पर बुलाने की कवायद चल रही है.
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी से 2 लोगों की मौत मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 5 मई तक मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
सदर थाना प्रभारी भंवर पटेल ने से मिली जानकारी के अनुसार पुनायता औद्योगिक इलाके में स्थित नागमणि नाम की फैक्ट्री में बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र के झांक निवासी नागा राम जाट पुत्र जेठाराम मशीन पर मजदूरी करता था. हादसे में उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक श्रमिक फैक्ट्री में कपड़े को पलटने वाली मशीन पर काम करता था. मंगलवार शाम को वो मशीन में फंसे कपड़े को बाहर निकाल रहा था. इस दौरान कपड़े के साथ उसका शरीर फस गया और उसका पूरा शरीर मशीन में दब गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.