पाली. जिले में महिला सशक्तिकरण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके उदाहरण पाली में कई बार देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर से महिला शक्ति के जागृति का एक नया उदाहरण मिला है. जिला मुख्यालय पर महिलाओं ने अपने घर पर तैयार किए गए उत्पादों का एक हाट बाजार सजाया है. जिसका उद्घाटन शनिवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने किया.
इस हाट बाजार में खाद्य पदार्थों, सजावटी सामान और चूड़ी सहित कई उत्पाद है जो महिलाएं अपने घर पर बैठकर ही तैयार कर आमदनी कमा रही है. महिलाओं की ओर से तैयार इस तरह के उत्पाद को देखकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने भी उनकी तारीफ की.
दरअसल, पाली जिला मुख्यालय पर नए बस स्टैंड के पास गुलमोहर महिला समूह की ओर से इस हाट को लगाया गया है. इस हाट को लगाने के पीछे उद्देश्य है कि महिलाओं की घर पर तैयार उत्पादों को एक मार्केट मिल सके. इस महिला समूह से जुड़े हुए कई एनजीओ ने बताया कि महिलाओं ने बेहतरीन से बेहतरीन चीजें अपने घरों पर तैयार की है.
पढ़ें- पाली: गोद लिए गांव में ओम माथुर ने किया स्कूल भवन का उद्घाटन
लेकिन मार्केटिंग के अभाव में महिलाओं को फायदा नहीं मिल पा रहा है. महिलाओं के पास घर बैठे जो ऑर्डर रहे हैं महिलाएं सिर्फ उन्हीं से काम चला रही है. लेकिन इस हाट को लगाने के बाद अब महिलाओं के उत्पाद हर स्थान पर नजर आएंगे और महिलाएं जो अभी अपने घर बैठे पैसा कमा रही है उससे ज्यादा पैसा उन्हें उनके उत्पाद का मिलेगा. जिससे उनका परिवार सक्षम होगा और कंधे से कंधा मिलाकर परिवार की आर्थिक मजबूती बनेगी.