ETV Bharat / state

पाली में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हुई लूट - जुआ खेलते जुआरी गिरफ्तार

पाली में बुधवार को लूट की वारदात हुई. जहां पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई.

पाली में लूट की वारदात, robbery in pali
पाली में लूट की वारदात
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:05 PM IST

पाली. शहर के विभिन्न स्थान पर बुधवार को लूट की अलग-अलग वारदातें हुई है. अकेली घूम रही महिलाओं के साथ बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने लूटपाट की वारदात की मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जिले भर में अलर्ट हो गई. जानकारी मिलते ही अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के अलग-अलग दल पहुंचे हैं. वहीं सभी नाकों पर नाकेबंदी की गई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों की भी तलाश करने के लिए पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पाली में लूट की वारदात

बताया जा रहा है कि सवेरे घर से शौच करने निकली महिलाओं के साथ आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के तोगावास गांव में एक महिला के साथ लूट की वारदात करते हुए महिला के गले की कण्ठी लूट कर फरार हो गए. इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में आरोपियों ने महिला के गले की कंठी और नथ की लूट की वारदात की.

वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद ढाकों कि ढाणी में आरोपियों ने उनका रास्ता रोक कर गले में पहनी कंठी को चाकू से तोड़कर लूट कर फरार हो गए. वहीं उन्होंने महिला के सिर पर पहले सोने के बोर को भी तोड़ने की कोशिश की. लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए. घटना की सूचना पर सीओ सिटी निशांत भारद्वाज, कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन, ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी विकास सारण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें- जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM गहलोत, मंत्री शांति धारीवाल रखेंगे राज्य का पक्ष

बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी 1 पल्सर गाड़ी पर सवार होकर पाली ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए कोतवाली के मानपुरा ट्रांसपोर्ट नगर, ढाका की ढाणी में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जुआ खेलते जुआरी गिरफ्तार

कोरोना काल में जहां लोगों को एक तरफ अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है, वहीं पाली शहर के कई हिस्सों में जुआरी ग्रुप बनाकर जुआ खेल रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने ऐसा ही मामला पाली शहर के क्षेत्र में पकड़ा है. जहां पांच जुआरी जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 48 हजार रुपए बरामद किए.

पाली. शहर के विभिन्न स्थान पर बुधवार को लूट की अलग-अलग वारदातें हुई है. अकेली घूम रही महिलाओं के साथ बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने लूटपाट की वारदात की मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जिले भर में अलर्ट हो गई. जानकारी मिलते ही अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के अलग-अलग दल पहुंचे हैं. वहीं सभी नाकों पर नाकेबंदी की गई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों की भी तलाश करने के लिए पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पाली में लूट की वारदात

बताया जा रहा है कि सवेरे घर से शौच करने निकली महिलाओं के साथ आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के तोगावास गांव में एक महिला के साथ लूट की वारदात करते हुए महिला के गले की कण्ठी लूट कर फरार हो गए. इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में आरोपियों ने महिला के गले की कंठी और नथ की लूट की वारदात की.

वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद ढाकों कि ढाणी में आरोपियों ने उनका रास्ता रोक कर गले में पहनी कंठी को चाकू से तोड़कर लूट कर फरार हो गए. वहीं उन्होंने महिला के सिर पर पहले सोने के बोर को भी तोड़ने की कोशिश की. लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए. घटना की सूचना पर सीओ सिटी निशांत भारद्वाज, कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन, ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी विकास सारण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें- जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM गहलोत, मंत्री शांति धारीवाल रखेंगे राज्य का पक्ष

बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी 1 पल्सर गाड़ी पर सवार होकर पाली ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए कोतवाली के मानपुरा ट्रांसपोर्ट नगर, ढाका की ढाणी में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जुआ खेलते जुआरी गिरफ्तार

कोरोना काल में जहां लोगों को एक तरफ अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है, वहीं पाली शहर के कई हिस्सों में जुआरी ग्रुप बनाकर जुआ खेल रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने ऐसा ही मामला पाली शहर के क्षेत्र में पकड़ा है. जहां पांच जुआरी जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 48 हजार रुपए बरामद किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.