पाली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत तौकते चक्रवात का असर सोमवार सुबह से पाली जिले के सभी क्षेत्रों में नजर आ रहा है. सोमवार सुबह से ही पाली के सभी क्षेत्रों में बादलों ने अपना डेरा डाल दिया है. इसके साथ ही हवाओं की गति भी तेज हो चुकी है. अचानक से बादलों के आजाने से पाली में तापमान में भी काफी गिरावट महसूस की है. इधर, चक्रवात की आशंका को देखते हुए पाली प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. सभी उपखंड मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर अंशदीप श्याम इस आपदा की तैयारियों का फीडबैक ले रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से पाली जिले में 19 मई तक चक्रवात को लेकर सावधानी बरतने को कहा हुआ है. उसको लेकर जिला कलेक्टर नदी अपने विशेष नोटिस भी जारी किया है. पाली प्रशासन की ओर से सबसे ज्यादा ध्यान पाली के सभी अस्पतालों पर दिया जा रहा है. तेज हवाओं के कारण बिजली व्यवस्था बिगड़ सकती है. इसके चलते सभी अस्पतालों में अतिरिक्त डीजल जनरेटर लगवाए गए हैं. ताकि बिजली जाने की स्थिति में अस्पतालों में ऑक्सीजन की पाइप लाइन में सुचारू रहे. जिससे कि मरीजों को कोई दिक्कत ना आए जिला प्रशासन की ओर से सभी उपखंड कार्यालय पर एक- एक आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात किया है.