ETV Bharat / state

जवाई की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पाली में मंगलवार तक पानी की सप्लाई बंद

पाली में मंगलवार तक जवाई बांध से आने वाला वाटर सप्लाई बंद रहेगा. जवाई बांध से सप्लाई होनेवाली पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है.

पाली न्यूज, Water supply in Pali
पाली में वाटर सप्लाई बंद
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:45 AM IST

पाली. सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध से पाली जिले भर में सप्लाई होने वाले पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में अगले 2 दिनों तक पाली में जवाई बांध से आने वाले पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. इस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद में जलदाय विभाग के अधिकारी उसे दुरुस्त करने में जुट चुके हैं लेकिन इसे ठीक होने में मंगलवार शाम तक का समय लगेगा.

पाली में जवाई बांध से आनेवाला वाटर सप्लाई बंद

जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सांडेराव बस स्टेशन के पास रामदेव मंदिर के निकट गुर्जर रही जवाई मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इसकी सूचना रविवार को अधिकारियों को मिली जिसके बाद जवाई बांध से वालों को रोककर इस पाइप लाइन में पानी बंद किया गया. पाइपलाइन काफी गहराई में होने से इसे खाली होने में पूरे 1 दिन का समय लगेगा, इसके चलते जब तक पाइप लाइन खाली नहीं हुई. अब तक अधिकारी उसमें किसी भी प्रकार का कार्य शुरू नहीं करवा पाए हैं. सोमवार को इस पाइप लाइन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू होगा, जो मंगलवार तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें. जोधपुर सेंट्रल जेल में मिला 3 मोबाइल, 2 चार्जर और 7 हीटर, एक कैदी के खिलाफ मामला दर्ज

मंगलवार को पाइप लाइन को दुरुस्त होने के बाद एक बार फिर से पाली जिले में जवाई बांध का पानी सप्लाई होगा. अधिकारियों ने बताया है कि इस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से आठ शहर सहित हो गांव में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.

पहले भी तीन दिन पाली में पानी रहा था बंद

आपको बता दें कि करीब 3 माह पहले भी जवाई बांध से आ रही इसी पाइपलाइन में खिदारा गांव के निकट वाल्व खराब हो गया था. इसके चलते 3 दिनों तक पाली जिले में जवाई बांध की पानी की सप्लाई बाधित रही थी.

बता दें कि इस पाइप लाइन से पाली, रोहट, फालना, सोजत, जैतारण और मारवाड़ जंक्शन सहित 100 से अधिक गांवों में पानी की सप्लाई होती है. इस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ही इन सभी क्षेत्रों में 2 दिनों तक पेयजल का संकट रहने वाला है.

पाली. सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध से पाली जिले भर में सप्लाई होने वाले पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में अगले 2 दिनों तक पाली में जवाई बांध से आने वाले पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. इस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद में जलदाय विभाग के अधिकारी उसे दुरुस्त करने में जुट चुके हैं लेकिन इसे ठीक होने में मंगलवार शाम तक का समय लगेगा.

पाली में जवाई बांध से आनेवाला वाटर सप्लाई बंद

जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सांडेराव बस स्टेशन के पास रामदेव मंदिर के निकट गुर्जर रही जवाई मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इसकी सूचना रविवार को अधिकारियों को मिली जिसके बाद जवाई बांध से वालों को रोककर इस पाइप लाइन में पानी बंद किया गया. पाइपलाइन काफी गहराई में होने से इसे खाली होने में पूरे 1 दिन का समय लगेगा, इसके चलते जब तक पाइप लाइन खाली नहीं हुई. अब तक अधिकारी उसमें किसी भी प्रकार का कार्य शुरू नहीं करवा पाए हैं. सोमवार को इस पाइप लाइन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू होगा, जो मंगलवार तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें. जोधपुर सेंट्रल जेल में मिला 3 मोबाइल, 2 चार्जर और 7 हीटर, एक कैदी के खिलाफ मामला दर्ज

मंगलवार को पाइप लाइन को दुरुस्त होने के बाद एक बार फिर से पाली जिले में जवाई बांध का पानी सप्लाई होगा. अधिकारियों ने बताया है कि इस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से आठ शहर सहित हो गांव में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.

पहले भी तीन दिन पाली में पानी रहा था बंद

आपको बता दें कि करीब 3 माह पहले भी जवाई बांध से आ रही इसी पाइपलाइन में खिदारा गांव के निकट वाल्व खराब हो गया था. इसके चलते 3 दिनों तक पाली जिले में जवाई बांध की पानी की सप्लाई बाधित रही थी.

बता दें कि इस पाइप लाइन से पाली, रोहट, फालना, सोजत, जैतारण और मारवाड़ जंक्शन सहित 100 से अधिक गांवों में पानी की सप्लाई होती है. इस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ही इन सभी क्षेत्रों में 2 दिनों तक पेयजल का संकट रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.