पाली. जिले में पिछले 4 सालों से सुर्खियों में चल रहे मनोहर अपहरण प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर 17 मार्च को सुमेरपुर में होने वाले राजपुरोहित समाज के धरने प्रदर्शन को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर परिजनों ने मीडिया से बातचीत की.
अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस धरना प्रदर्शन में समाज के सभी गांव से प्रतिनिधि शामिल होंगे, और सरकार से मनोहर अपहरण मामले में जांच सीबीआई से करवाने की मांग करेंगे.
वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता शिवपाल सिंह निंबाड़ा ने कहा कि 4 साल से मनोहर का अता पता नहीं है. उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक नागरिक मनोहर को न्याय दिलाने के लिए सरकार से मांग कर रहा है. एक 4 सालों से परिवार का इकलौता बेटा लापता है, इसको लेकर 17 मार्च को सुमेरपुर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सदन में आज उच्च शिक्षा, युवा मामले और खेल की अनुदान मांगें होंगी पारित, फोन टैपिंग मामले की भी रहेगी गूंज
बता दें कि 4 वर्ष पहले नेतरा गांव का रहने वाला 14 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित कोचिंग के लिए फालना गया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसे ढुढ़ने की काफी कोशिश की, नहीं मिलने पर फालना थाने में मामला भी दर्ज करवाया. वहीं इस सिलसिले के बाद कहीं बाहर मनोहर के परिवार वालों को अलग-अलग माध्यम से धमकी भरे पत्र भी मिले, जिसमें फिरौती भी मांगी गई.
कई बार परिजन फिरौती लेकर पत्र में बताएं ठिकाने पर पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई नहीं आया. ऐसे में पिछले 4 साल से यह परिवार अपने इकलौते बेटे के घर वापसी का इंतजार कर रहा है. बता दें कि इस मामले की जांच उच्च स्तर पर कराने को लेकर यह परिवार पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहा है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से सुनवाई नहीं हो पाई है.