पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर पाली में मतदान जारी है. पाली में पहले चरण में 3 पंचायत समितियां पाली, रोहट और रानी में 97 ग्राम पंचायतों पर चुनाव हो रहे हैं.
पिछले कई दिनों से पाली में चल रही शीतलहर का असर शुक्रवार को भी नजर आया. ऐसे में पाली में सुबह 11 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की गिनी-चुनी भीड़ नजर आई. लेकिन दोपहर बाद में मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी. जिससे मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में मतदाता इंतजार करते नजर आए.
पढ़ें. पाली: CAA के समर्थन में कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे तक की बात करें तो पाली की तीन पंचायत समिति में आने वाली 97 ग्राम पंचायतों पर औसत मतदान 30% बताया गया. मौसम को देखते हुए दोपहर बाद में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ एक साथ आने लगी है. ऐसे में शाम होते-होते पाली में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
पाली में पहले चरण में 98 ग्राम पंचायतों पर चुनाव होने थे, लेकिन रोहट पंचायत समिति के चोटिला गांव में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होने के बाद 97 ग्राम पंचायतों पर चुनाव हो रहे हैं.