बाली (पाली). जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई में युवती की हत्या की गुत्थी नौ दिन बाद भी सुलझ नहीं पायी है. इसके चलते सरगरा समाज के लोग हत्या का राज खोलने की मांग को लेकर एसडीएम से लेकर सीएम तक लगातार ज्ञापन दे रहे हैं. शुक्रवार को सरगरा समाज के लोगों ने वकील मंडल सहित सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर देसूरी एसडीएम राजलक्ष्मी को गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा.
इस दौरान मौजूद लोगों ने आरोपियों का पता लगाकार अतिशीघ्र उनकी गिरफ्तार की मांग की. इससे पहले 'हत्यारों को फांसी दो' व 'पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम ने कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लिया.
गिरफ्तारी न होने को बताया अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछली 4 दिसंबर को नारलाई से युवती का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गईं. पाली में मेडिकल ज्यूरिष्ट द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में चोटों व परीक्षण के आधार पर मृतका के साथ दुष्कर्म होने की बात भी सामने आयी. इसके बावजूद गिरफ्तारी न होना अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र लग रहा हैं. ज्ञापन में स्क्वायड व उच्च स्तरीय तकनीक काम में लेने की मांग की गई हैं. जिससे दलित महिला के साथ न्याय हो सके.
पढ़ें- उदयपुरः CAB के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ज्ञापन के दौरान एसडीएम को मृतका के भाई ललित व परिजनों ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय उनके परिवार के सदस्यों को पकड़-पकड़ कर ले जा रही है और मारपीट कर परेशान कर रही है. इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर गठित संघर्ष समिति के सदस्य 11 दिसंबर को विधायक खुशवीर सिंह के साथ सीएम व डिप्टी सीएम से मिल चुके हैं.