ETV Bharat / state

9 दिन बाद भी नहीं सुलझी युवती की हत्या की गुत्थी, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - पाली में युवती की हत्या

पाली के देसूरी थाना क्षेत्र के नारलाई में युवती की हत्या मामले की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है. जिसे लेकर सरगरा समाज के लोगों ने शुक्रवार को सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन एसडीएम राजलक्ष्मी को सौंपकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

killing girl in Pali, पाली न्यूज
युवती की हत्या मामले में सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:32 AM IST

बाली (पाली). जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई में युवती की हत्या की गुत्थी नौ दिन बाद भी सुलझ नहीं पायी है. इसके चलते सरगरा समाज के लोग हत्या का राज खोलने की मांग को लेकर एसडीएम से लेकर सीएम तक लगातार ज्ञापन दे रहे हैं. शुक्रवार को सरगरा समाज के लोगों ने वकील मंडल सहित सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर देसूरी एसडीएम राजलक्ष्मी को गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा.

युवती की हत्या मामले में सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

इस दौरान मौजूद लोगों ने आरोपियों का पता लगाकार अतिशीघ्र उनकी गिरफ्तार की मांग की. इससे पहले 'हत्यारों को फांसी दो' व 'पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम ने कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लिया.

गिरफ्तारी न होने को बताया अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछली 4 दिसंबर को नारलाई से युवती का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गईं. पाली में मेडिकल ज्यूरिष्ट द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में चोटों व परीक्षण के आधार पर मृतका के साथ दुष्कर्म होने की बात भी सामने आयी. इसके बावजूद गिरफ्तारी न होना अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र लग रहा हैं. ज्ञापन में स्क्वायड व उच्च स्तरीय तकनीक काम में लेने की मांग की गई हैं. जिससे दलित महिला के साथ न्याय हो सके.

पढ़ें- उदयपुरः CAB के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ज्ञापन के दौरान एसडीएम को मृतका के भाई ललित व परिजनों ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय उनके परिवार के सदस्यों को पकड़-पकड़ कर ले जा रही है और मारपीट कर परेशान कर रही है. इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर गठित संघर्ष समिति के सदस्य 11 दिसंबर को विधायक खुशवीर सिंह के साथ सीएम व डिप्टी सीएम से मिल चुके हैं.

बाली (पाली). जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई में युवती की हत्या की गुत्थी नौ दिन बाद भी सुलझ नहीं पायी है. इसके चलते सरगरा समाज के लोग हत्या का राज खोलने की मांग को लेकर एसडीएम से लेकर सीएम तक लगातार ज्ञापन दे रहे हैं. शुक्रवार को सरगरा समाज के लोगों ने वकील मंडल सहित सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर देसूरी एसडीएम राजलक्ष्मी को गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा.

युवती की हत्या मामले में सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

इस दौरान मौजूद लोगों ने आरोपियों का पता लगाकार अतिशीघ्र उनकी गिरफ्तार की मांग की. इससे पहले 'हत्यारों को फांसी दो' व 'पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम ने कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लिया.

गिरफ्तारी न होने को बताया अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछली 4 दिसंबर को नारलाई से युवती का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गईं. पाली में मेडिकल ज्यूरिष्ट द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में चोटों व परीक्षण के आधार पर मृतका के साथ दुष्कर्म होने की बात भी सामने आयी. इसके बावजूद गिरफ्तारी न होना अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र लग रहा हैं. ज्ञापन में स्क्वायड व उच्च स्तरीय तकनीक काम में लेने की मांग की गई हैं. जिससे दलित महिला के साथ न्याय हो सके.

पढ़ें- उदयपुरः CAB के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ज्ञापन के दौरान एसडीएम को मृतका के भाई ललित व परिजनों ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय उनके परिवार के सदस्यों को पकड़-पकड़ कर ले जा रही है और मारपीट कर परेशान कर रही है. इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर गठित संघर्ष समिति के सदस्य 11 दिसंबर को विधायक खुशवीर सिंह के साथ सीएम व डिप्टी सीएम से मिल चुके हैं.

Intro:बाली(पाली)। पाली जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई में युवती की हत्या की गुत्थी नौ दिन बाद भी सुलझ नही पायी हैं। इसके चलते सरगरा समाज हत्या का राज खोलने की मांग को लेकर एसडीएम से लेकर सीएम तक लगातार ज्ञापन दे रहे हैं। शुक्रवार को सरगरा समाज के लोगों ने वकील मंडल सहित सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर देसूरी एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा।

Body:इस दौरान मौजूद लोगों ने आरोपियों का पता लगाकार अतिशीघ्र उनकी गिरफ्तार की मांग की। इससे पहले 'हत्यारों को फांसी दो' व 'पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम ने कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लिया।

'गिरफ्तारी न होने को बताया अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र'

ज्ञापन में कहा गया कि पिछली 4 दिसंबर को नारलाई से युवती का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गईं। पाली में मेडिकल ज्यूरिष्ट द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में चोटों व परीक्षण के आधार पर मृतका के साथ दुष्कर्म होने की बात भी सामने आयी। इसके बावजूद गिरफ्तारी न होना अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र लग रहा हैं। ज्ञापन में स्क्वायड व उच्च स्तरीय तकनीक काम में लेने की मांग की गई हैं। जिससे दलित महिला के साथ न्याय हो सके।
ज्ञापन के दौरान एसडीएम को मृतका के भाई ललित व परिजनों ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय उनके परिवार के सदस्यों को पकड़-पकड़ कर ले जा रही हैं और मारपीट कर परेशान कर रही हैं।

'इन लोगों ने सौपा ज्ञापन'

ज्ञापन सौपने के दौरान सरगरा समाज के किस्तूरचंद,मदन अचरसा,प्रवीण मारू,गजेंद्र देवड़ा, दिनेश मारू,भंवरलाल चौहान,मोहनलाल,मगनीराम,सोनाराम,वकील प्रवीण चौहान,शान्तु कुमार,देवदत,जितेंद्र मारू ,मांगू महाराज,बाबूलाल कच्छवाह,भबूतमल,नेमाराम मारु, सुरेश,खुशवंत,रतन मोटा,पुखराज,वकील मंडल के सदस्य श्रवणसिंह ,भवानीसिंह,
मुकेशपुरी,भरत सोलंकी,बाबूलाल कुम्हार,चंदन सिंह,यशपालसिंह, सर्व समाज से बाबूलाल मेघवाल,चम्पालाल रेगर,सुरेश भाटी,ललित वैष्णव, दिलीप मेवाड़ा,चंद्रशेखर मेवाड़ा,दिलदार खान,गुलाम नबी पठान,संतोष,भंवरी देवी,गुनिता,प्यारीदेवी,ममतादेवी,सवितादेवी इत्यादि उपस्थित थे।

'Conclusion:सीएम व डिप्टी सीएम से भी मिल चुके हैं संघर्ष समिति के सदस्य '

इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर गठित संघर्ष समिति के सदस्य 11 दिसंबर को विधायक खुशवीरसिंह के साथ सीएम व डिप्टी सीएम से मिल चुके हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम व डिप्टी सीएम से आरोपियों को पकड़ने व पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की। साथ ही मामले का खुलासा न होने पर समाज में छाए रोष से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद बाबूलाल आर्य, प्रकाश चौहान, ललिता मोहित सोलंकी, कांग्रेस जिला महामंत्री चन्द्रकान्त मारु,लीला देवी, मंसाराम सोलंकी,दीपाराम ठाकरवास,दौलतराम नीपल,दिनेश सरगरा खुडाला व किस्तूरचंद देसूरी मौजूद थे।

बाइट:
1.ललित सरगरा,मृतका का भाई(गले मे कपड़ा)
2.प्रतिनिधि,सरगरा समाज(हरे रंग का जैकेट)

(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.