बाली (पाली). शुक्रवार देर शाम को मालगढ़ चौकी से जिले की सरहद की तरफ आखिरी मोड़ की जर्जर सड़क पर मारुति ओमनी वैन खाई में गिरते वक्त एक पेड़ से अटक गई. इस बीच सभी दस सवार बाहर कूदने में सफल रहे. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं बाद में पता चला कि वैन पेड़ से छूटकर गहराई में जा गिरी.
सायरा थाने के एसएचओ यशवन्त सोंलकी ने सादड़ी सीएचसी में बताया कि वैन में सवार दस व्यक्ति कुंभलगढ दुर्ग से अपने गांव जालौर के बागरा लौट रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे वाहन को साइड देते वक्त वैन बेकाबू होकर खाई में गिर गई.
घायलों को सादड़ी सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेंद्र पुनमिया ने घायलों का उपचार किया. इनमें से अली हसन और इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य सभी चोटिल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें- पाली में निजी स्कूल संचालक का छात्र के परिजनों के साथ अभद्रता करते Video वायरल
वैन में थे दस लोग सवार
वैन में जालोर के बागरा निवासी छगनलाल पुत्र बीजाराम सुथार 38 वर्षीय, चन्दनमल पुत्र भानाजी सुथार 38 वर्षीय, इन्द्रजीत पुत्र बलिहारी चौहान राजपूत 32 वर्षीय, अफसान अली पुत्र मुन्ने खां 22 वर्षीय, जवानाराम पुत्र जसाराम घांची 42 वर्षीय, सफीउल्लहसन पुत्र नवीद खां 17 वर्षीय, अली हसन पुत्र अलीदराज 23 वर्षीय, मोहमद तस्लीम पुत्र बन्ने खां 17 वर्षीय, फरमान पुत्र इलियास खां पठान 27 वर्षीय और राजेन्द्र कुमार पुत्र फरसाराम सुथार 29 वर्षीय सवार थे. ये सभी लोग एल्युमिनियम सेक्शन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं.
पढ़ें- पाली: विधुत जीएसएस दे रहा मौत को निमंत्रण
बताया जा रहा है कि घायलों को सीएचसी लाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस चालक को सूचित किया गया. लेकिन, उसने एम्बुलेंस को खराब बताया. तब एक निजी एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा. निजी एम्बुलेंस चालक जितेंद्रसिंह राठौड़ घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचा. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है.