पाली. कोरोना संक्रमण के बीच जिले में धीरे-धीरे ब्लैक फंगस अपने पैर पसारने लगा है. गुरुवार को ब्लैक फंगस से 2 और मरीजों की मौत हो गई. यह मरीज कई दिनों से जोधपुर एम्स में भर्ती थीं. इधर, जोधपुर एम्स में गुरुवार को एक और ब्लैक फंगस के मरीज का ऑपरेशन किया गया. यह मरीज पाली का निवासी था और बीमारी की समय पर पहचान नहीं होने से अब उसकी आंख निकालनी पड़ी है. पाली में यह संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. 2 दिन पहले आए मरीजों के बाद पाली में ब्लैक फंगस के 13 मरीज सामने आ चुके हैं. इन सभी का उपचार जोधपुर एम्स में चल रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाली में 47 वर्षीय ब्लैक फंगस से ग्रसित एक महिला की मौत हुई है. महिला को 20 मई को बांगड़ अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था. पाली में ब्लैक फंगस संक्रमण का यह पहला मामला इस महिला में नजर आया था. उसकी गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं दूसरा मामला पाली शहर के कृष्णा नगर निवासी 61 वर्षीय मूलसिंह की आंखों में नजर आया था. मूल सिंह की भी गुरुवार देर रात को इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है.
इधर, पाली में कोरोना संक्रमण का कहर मरीजों पर लगातार जारी है. पाली में गुरुवार को 111 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं पाली में मौत का आंकड़ा अभी भी लगातार जारी है. गुरुवार को पाली में 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. पाली में 138 मरीज स्वस्थ होकर गुरुवार को अपने घर लौट गए हैं. अभी भी रिकवरी रेट की बात करें तो यह 84.05 पर ही है.