जैतारण (पाली). जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर देखने को मिला. जहां जैतारण के NH-458 पर एक ट्रेलर की चपेट में बाइक आ गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रेलर भी असंतुलित होकर कुछ दूरी पर पलट गया.
जैतारण थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि राजादंड निवासी छात्र तेजाराम उर्फ तेजपाल 20 साल पुत्र दयाराम गुर्जर देवनारायण छात्रावास में अध्ययन करने के बाद घरेलु सामान लेकर मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहा था. उसके साथ उसका साथी सोहन लाल गुर्जर (18 साल) पुत्र नारायणलाल भी साथ था. दोनों युवक छात्रावास से जैतारण के निकट राजमार्ग की ओर जा रहे थे. इस दौरान जैतारण की तरफ से एक ट्रेलर ने उनको चपेट में ले लिया. जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. राजसमंद में ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत, वृद्ध की मौत
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतकों के गांव में माहौल गमगीन हो गया और परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.