पाली. शिवपुरा थाना व साइबर सेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को बैंक लूट का खुलासा करते हुए कुख्यात गैंग के मुख्य आरोपी राकेश विश्नोई और प्रकाश जाट को गिरफ्तार किया है. जबकि 6 को दस्तयाब किया गया है. आरोपियों ने 5 बैंक लूट, शराब ठेकों पर सेल्समैन के साथ लूट की पांच वारदात, बाइक चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है.
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि 17 नवंबर को आरोपियों ने जाडन बैंक में पिस्टल व चाकू के बल पर बैंक कर्मियों से 3,33,000 रुपए लूट लिए थे. इसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था. आरोपी लूट की वारदात में प्रयुक्त वाहन या कपड़े को दूसरी बार उपयोग में नहीं लाते थे. गूगल मैप के अनुसार कच्चे रास्तों का इस्तेमाल कर फरार हो जाते थे. आरोपी परिवार तथा नजदीकी दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे. इसी कारण पुलिस 4 साल से पाली, जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर और नागौर में वारदातों को अंजाम देने के बाद भी आरोपियों को ट्रेस नहीं कर पाई.
पढ़ें. सेल्समैन को धमकाया, चुप कराया फिर उसके सामने ही ले उड़े लाखों की शराब, देखें Video
पूछताछ में स्वीकार किया घटनाक्रम : सिंगला ने बताया कि पाली बैंक लूट के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी राकेश बिश्नोई और उसके दोस्त सुरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी राकेश ने प्रकाश जाट तथा दिनेश जाट के साथ मिलकर लूट की वारदात करना कबूल किया. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने समदड़ी, कुचेरा, करवड़ जोधपुर, जवाजा अजमेर तथा शिवपुरा थाना क्षेत्र में बैंक लूट करने की वारदातों को भी कबूल कया.
इसी तरह रोहट बिलाड़ा सदर पाली तथा ब्यावर में शराब ठेके पर सेल्समैन से लूट की बात भी स्वीकार कर ली. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी दिनेश ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में करीब सात से आठ लाख लगाए थे, लेकिन वह घाटे में चला गया था. परिवार के लिए उन्होंने लूट का रास्ता अपनाया और एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है और 6 को उनकी मदद करने के आरोप में दस्तयाब किया है.