पाली. जिले के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ट्रॉमा वार्ड में एंबुलेंस का ड्राइवर भी मरीजों का उपचार करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में ये ड्राइवर हादसे का शिकार हुए लोगों की चोटों पर टांके भी लगाता नजर आ रहा है.
हैरानी की बात यह रही, कि ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी तक ड्राइवर को नहीं रोक रहे. जब अस्पताल प्रशासन के सामने यह वीडियो गया तो अस्पताल प्रशासन ने ड्राइवर के पास जीएनएम की डिग्री होने की बात कह दी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना, कि मरीजों का उपचार करने के लिए वह ड्राइवर बांगड़ अस्पताल में अधिकृत नहीं है.
इस मामले को लेकर बांगड़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. केसी अग्रवाल ने ड्राइवर को लिखित में स्पष्टीकरण देने की बात कही है.
पढ़ेंः जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का गुनहगार कौन?..जांच करने के लिए कोटा पहुंची कमेटी
गुरुवार रात को चेलावास जीएस के पास सड़क हादसा हो गया था. इसमें घायल हुए लोगों को मारवाड़ जंक्शन से बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया. यहां ट्रॉमा सेंटर में एएलएस एंबुलेंस पर संविदा पर लगा ड्राइवर मुकेश घायलों का उपचार करने लगा. उसने घायलों की चोटों पर टांके तक लगा दिए. ऐसे में इस मामले के उजागर होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य केसी अग्रवाल ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया और ट्रामा सेंटर का जायजा लिया. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर पूछताछ भी की.