जैतारण(पाली). राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर सबलपुरा सरहद में सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया. बता दें की बर से ब्यावर की ओर जा रहा है एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिसके बाद सोमवार रात करीब 1 बजे ट्रेलर में अचानक आग लग गई.
आग की सूचना मिलते ही ब्यावर से फायर ब्रिगेड मौके की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में सेंदड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह गुजरात से हरियाणा की ओर एक ट्रेलर साबुन बनाने वाला सोडा के बैग से भरा हुआ था. जिसके बाद ट्रेलर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. ट्रेलर के पलटने से चालक कैलाश घायल हो गया.
पढ़ेंः SPECIAL: Corona से पहले कई महामारियों से लड़कर आगे बढ़ा है जयपुर
जिसके बाद चालक को अस्पताल में ले जाया गया जहां चालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं ट्रेलर पलटने के बाद सोमवार देर रात्रि करीब 1:00 बजे ट्रेलर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. टोल प्लाजा से पेट्रोलिंग कर्मियों की सूचना पर पुलिस और ब्यावर से फायर ब्रिगेड मोके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मंगलवार सुबह तक ट्रेलर खेत में ही पड़ा था.