पाली. जिले के रोहट उपखंड पर स्थित सीएचसी पर बुधवार को सभी डॉक्टर धरने पर बैठ गए हैं. डॉक्टरों का आरोप है कि रोहट उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर से बदतमीजी की, इसके बाद आक्रोश में आकर सभी डॉक्टर धरने पर बैठ गए हैं. इसके चलते रोहट सीएचसी की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है. यहां आने वाले मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है.
रोहट डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर जिले भर के सभी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को रोहट उपखंड अधिकारी ललित मीणा और तहसीलदार प्रवीण चौधरी सीएचसी का निरीक्षण करने आए थे. इस दौरान ड्यूटी पर डॉक्टर कालूराम थे.
पढे़ं- हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस में दोबारा बगावत का संकेत- रंजीता कोली
डॉक्टरों का आरोप है कि उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने डॉक्टर कालूराम के साथ बदतमीजी की. इसके चलते सभी डॉक्टर धरने पर बैठ गए हैं. बुधवार को अधिकारियों ने कई बार डॉक्टरों से समझाइश करने की कोशिश की. लेकिन, डॉक्टर नहीं माने पाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी भी डॉक्टरों से चर्चा कर रहे हैं लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है.