ETV Bharat / state

मारवाड़ जंक्शन की इस नदी में काई जमने से लोग हलकान, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - पाली की ताजा खबर

पाली के मारवाड़ जंक्शन में गांव की नदियों पर बनी रपट पर बरसात के पानी की वजह से काई जम गई है. जिससे आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

पाली नदी की खबर, काई में तब्दिल पाली की नदी, Pali River news, River of Pali transformed into Kai
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 3:50 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के रायपुरिया रूंगड़ी गांव की नदी में काई जमने के कारण आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के मौसम में लगातार अरावली पर भारी बारिश होने की वजह से नदी मे पानी की आवाक हुई थी. निरंतर बह रही नदी पर रपट बनी हुई है. जिसके ऊपर से पानी काफी दिनों से पानी बह रहा है. उसी वजह से रपट पर काई जम गई है.

काई में तब्दिल हो गई रूंगड़ी और रायपुरिया की नदीयों पर बनी रपट

पढ़ेंः पाली: मारवाड़ रेलवे स्टेशन बना स्वच्छता मिशन की मिसाल, मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

लोगों का पैदल और वाहन से रपट को पार करना यानी खतरे को निमंत्रण देने के बराबर है. प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इस रपट पर काई की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इन मुख्य नदियों पर पुल नही होने की वजह से भारी मुसीबतों का सामना बरसात में करना पड़ता है. कई बार इन रपटों पर वाहन चालक नीचे गिर कर चोटिल हो चुके है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के रायपुरिया रूंगड़ी गांव की नदी में काई जमने के कारण आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के मौसम में लगातार अरावली पर भारी बारिश होने की वजह से नदी मे पानी की आवाक हुई थी. निरंतर बह रही नदी पर रपट बनी हुई है. जिसके ऊपर से पानी काफी दिनों से पानी बह रहा है. उसी वजह से रपट पर काई जम गई है.

काई में तब्दिल हो गई रूंगड़ी और रायपुरिया की नदीयों पर बनी रपट

पढ़ेंः पाली: मारवाड़ रेलवे स्टेशन बना स्वच्छता मिशन की मिसाल, मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

लोगों का पैदल और वाहन से रपट को पार करना यानी खतरे को निमंत्रण देने के बराबर है. प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इस रपट पर काई की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इन मुख्य नदियों पर पुल नही होने की वजह से भारी मुसीबतों का सामना बरसात में करना पड़ता है. कई बार इन रपटों पर वाहन चालक नीचे गिर कर चोटिल हो चुके है.

Intro:Body: मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी

रूंगडी और रायपुरिया नदी की रपट पर बरसाती पानी से जमी काई । ।

वाहन वालों और राहगीरों के लिए बनी आफत ।।

मारवाड़ जंक्शन

क्षेत्र के रायपुरिया रूंगडी गांव की नदी मे काई जमने के कारण आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनो बारिश के मौसम मे लगातार अरावली पर भारी बारीश होने की वजह से नदी मे पानी की आवाक हुई थी और निरतंर बह रही है नदी पर रपट बनी हुई है जिसके ऊपर से पानी काफी दिनो से पानी बह रहा है और उसकी वजह से रपट पर काई जम गई है लोगो को पैदल व वाहन से रपट को को पार करना यानी कि खतरे को निमंत्रण देने के बराबर हैं प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस रपट पर काई की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है इन मुख्य नदियों पर पुल नही होने के वजह से भारी मुसीबतों का सामना बरसात में करना पड़ता है कई बार इन रपटों पर वाहन वाले नीचे गिर चोटिल हो चुके है ,बरसात ऋतु में इन नदियों को पार करना खतरों भरा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.