मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के रायपुरिया रूंगड़ी गांव की नदी में काई जमने के कारण आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के मौसम में लगातार अरावली पर भारी बारिश होने की वजह से नदी मे पानी की आवाक हुई थी. निरंतर बह रही नदी पर रपट बनी हुई है. जिसके ऊपर से पानी काफी दिनों से पानी बह रहा है. उसी वजह से रपट पर काई जम गई है.
पढ़ेंः पाली: मारवाड़ रेलवे स्टेशन बना स्वच्छता मिशन की मिसाल, मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा
लोगों का पैदल और वाहन से रपट को पार करना यानी खतरे को निमंत्रण देने के बराबर है. प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इस रपट पर काई की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इन मुख्य नदियों पर पुल नही होने की वजह से भारी मुसीबतों का सामना बरसात में करना पड़ता है. कई बार इन रपटों पर वाहन चालक नीचे गिर कर चोटिल हो चुके है.