पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर पाली में तीसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को मतदान दल पाली के बांगड़ कॉलेज से रवाना हुए मतदान दलों को रवाना करने से पहले जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने सभी को मतदान देश से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के बाद में सभी मतदान दलों को मतदान से जुड़ी सामग्री देकर उन्हें रवाना किया गया.
तीसरे चरण में हो रहे चुनाव में सुमेरपुर मारवाड़ जंक्शन जैतारण पंचायत समिति में आने वाली 116 ग्राम पंचायतों में बुधवार को सरपंच वार्ड पंच के लिए मतदान होगा. इसी दिन शाम को 5 बजे के बाद में मतगणना शुरू होगी मतगणना के बाद में गुरुवार 30 जनवरी को इन सभी मतदान दल उपसरपंच का निर्वाचन करवाने के बाद में फिर से जिला मुख्यालय पर बांगड़ कॉलेज में लौटेंगे.
यह भी पढ़ें- झालावाड़: तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान दल रवाना
पाली में तीसरे चरण में होने वाले मतदान में अगर पंचायत समिति वार बात करें तो जैतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच व 452 वार्ड पंचों के लिए चुनाव होंगे. इसमें 191 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जैतारण पंचायत समिति में 96497 मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे. मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति में 48 सरपंच व 514 वार्ड पंचों के पद पर चुनाव होंगे. इसके लिए 206 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति में 141373 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं सुमेरपुर पंचायत समिति में 30 सरपंच और 350 वार्ड पंचों के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए यहां पर 127 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में सुमेरपुर पंचायत समिति के 132077 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.