ETV Bharat / state

पाली : सुमेरपुर में घुस आए पैंथर का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू...पकड़ा गया पैंथर - Pali News

पाली जिले के सुमेरपुर शहर के दुजाना गांव में पैंथर आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू और उसे जोधपुर ले गए. जानकारी के अनुसार दो दिन बाद जवाई लेपर्ड कन्वर्जेन्स क्षेत्र में पैंथर को छोड़ा जाएगा.

सुमेरपुर में घुस आए पैंथर का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू...पकड़ा गया पैंथर
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 12:40 PM IST

पाली. जिले के सुमेरपुर शहर के दुजाना गांव में पैंथर आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू और उसे जोधपुर ले गए. सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र के दुजाना गांव में पिछले 5 दिनों से पैंथर के आने की सूचना के बाद लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ था. जानकारी के अनुसार बबुल की झाड़ियों के पास बैठे पैंथर पर ग्रामीण की नजर पड़ी तो ग्रामीण पैंथर के डर से चिल्लाने लगा, जिससे पैंथर ने ग्रामीण को चोटिल कर दिया. गांव में पैंथर आने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सुमेरपुर में घुस आए पैंथर का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू...पकड़ा गया पैंथर

पढ़ें - उदयपुर के कोटड़ा में नदी में गिरी बस, एक की मौत, करीब 12 गंभीर घायल
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जांच की. जांच में पैंथर के होने की पुष्टि पर जिला कलेक्टर, जिला वन अधिकारी सहित जोधपुर की रेस्क्यू टीम को तत्काल दुजाणा पहुंची. पैंथर की सूचना मिलने जोधपुर से डॉक्टर श्रवणसिंह राठौड़ और सहायक वनपाल महेन्द्र गहलोत की पुरी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

पढ़ें - सिरोही : आबू नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित...कांग्रेस के मोहम्मद असलम जीते

रेस्क्यू टीम ने ट्रेकुलाईस गन और दुरबिन के साथ दो जेसीबी मशीनों पर सवार होकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कंटीली झाडि़यों में पैंथर को गन से शुट कर बेहोश किया गया. टीम ने बेहोशी अवस्था में पैंथर को पिंजरे में डालकर जोधपुर रवाना हुए. जानकारी के अनुसार दो दिन बाद जवाई लेपर्ड कन्वर्जेन्स क्षेत्र में पैंथर को छोड़ा जाएगा.

पाली. जिले के सुमेरपुर शहर के दुजाना गांव में पैंथर आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू और उसे जोधपुर ले गए. सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र के दुजाना गांव में पिछले 5 दिनों से पैंथर के आने की सूचना के बाद लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ था. जानकारी के अनुसार बबुल की झाड़ियों के पास बैठे पैंथर पर ग्रामीण की नजर पड़ी तो ग्रामीण पैंथर के डर से चिल्लाने लगा, जिससे पैंथर ने ग्रामीण को चोटिल कर दिया. गांव में पैंथर आने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सुमेरपुर में घुस आए पैंथर का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू...पकड़ा गया पैंथर

पढ़ें - उदयपुर के कोटड़ा में नदी में गिरी बस, एक की मौत, करीब 12 गंभीर घायल
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जांच की. जांच में पैंथर के होने की पुष्टि पर जिला कलेक्टर, जिला वन अधिकारी सहित जोधपुर की रेस्क्यू टीम को तत्काल दुजाणा पहुंची. पैंथर की सूचना मिलने जोधपुर से डॉक्टर श्रवणसिंह राठौड़ और सहायक वनपाल महेन्द्र गहलोत की पुरी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

पढ़ें - सिरोही : आबू नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित...कांग्रेस के मोहम्मद असलम जीते

रेस्क्यू टीम ने ट्रेकुलाईस गन और दुरबिन के साथ दो जेसीबी मशीनों पर सवार होकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कंटीली झाडि़यों में पैंथर को गन से शुट कर बेहोश किया गया. टीम ने बेहोशी अवस्था में पैंथर को पिंजरे में डालकर जोधपुर रवाना हुए. जानकारी के अनुसार दो दिन बाद जवाई लेपर्ड कन्वर्जेन्स क्षेत्र में पैंथर को छोड़ा जाएगा.

Intro:सुमेरपुर के दुजाना गॉव में पैंथर आने की सुचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू कर पेंथर को जोधपुर ले गएBody:सुमेरपुर उपखण्ड क्षैत्र के दुजाना गांव में पीछले 5 दिनों से पेन्थर के आने की सूचना के बाद लोगो में काफी भय का माहौल बना हुआ था। भोमाराम मीणा के कृषि कुंए पास बबुल की झाडियों के पास बैठे पैन्थर पर ग्रामीण की नजर पडी तो ग्रामीण पेन्‍थर के डर के मारे चिल्लाने लगा तो पैन्थर ने ग्रामीण को चोटील कर कर दिया । पेन्‍थर के आने सुचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई ओर देखते देखते मौके पर लोगो की भीड जमा होगई,

ग्रामीणों सूचना पर अधिकारीगण मौके पर पहुंचे। जांच मे पैन्थर के होने की पुष्टि होने पर जिला कलक्टर, जिला वन अधिकारी सहित जोधपुर की रेस्क्यू टीम को तत्काल दुजाणा पहुंचने का आग्रह किया। पैथंर की सूचना मिलने जोधपुर से डॉक्टर श्रवणसिंह राठौड व सहायक वनपाल महेन्द्र गहलोत की पुरी रेस्क्यू टीम पहुंची रेस्क्यू टीम ने ट्रेकुलाईस गन और दुरबिन के साथ दोनो जेसीबी मशीनों पर सवार होकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद कंटीली झाडियों में पैन्थर को गन से शुट कर अचेत किया गया। टीम ने अचेत अवस्था में पैथंर को पिंजरे में डालकर जोधपुर के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार दो दिन पश्चात जवाई लेपर्ड कन्वर्जेन्स क्षैत्र मे पेन्‍थर को वापस छोडा जायेगा । Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.