पाली. जिले के किसानों के लिए प्रशासन ने खुशखबरी दे दी है. जहां खेतों से कटकर तैयार हो चुकी रबी की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए प्रशासन की ओर से हरी झंडी दे दी गई है. जिले में 8 स्थानों पर किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. इसको लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर मंडी में आने के दौरान किसानों को होने वाली समस्या को लेकर भी चर्चाएं की.
साथ ही किसानों से खरीदी जाने वाली इस फसल में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसको लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने सभी अधिकारियों को खरीद के समय वीडियोग्राफी करने के लिए कहा है.
जिला कलेक्टर एनसीबी ने बताया कि रवि विपणन वर्ष 2021 22 में समर्थन मूल्य पर दलहन तिलहन और गेहूं की खरीद की जाएगी. इसको लेकर पाली जिले में 8 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिसमें सुमेरपुर, सोजत रोड, रायपुर, मारवाड़ जंक्शन, पाली, रानी, जैतारण व बाली में खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा सांडेराव, अडबड़ा, चोपड़ा, कुशालपुरा, बाबरा तथा बसी में खरीद के उप केंद्र खोले जाएंगे.
पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी कई सौगातें, 1 मई से लागू होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना
बता दें कि रबी की फसलों की कटाई के समय किसानों की चिंताएं खांसी बढ़ी हुई थी. पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों के खेतों की गिरदावरी नहीं हो पा रही थी. जिसके कारण उनकी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदना नियमों के तहत नहीं था. ऐसे में ईटीवी भारत ने भी किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. सरकार की ओर से किसानों की गिरदावरी करने के आदेश देने के बाद किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. अब किसानों के खेतों की गिरदावरी हो चुकी है और 1 अप्रैल से इनकी फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदा भी जाएगा.