पाली. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में आने वाले अंबेडकर नगर के पास मामा नाड़ी में शनिवार सुबह एक 17 वर्षीय किशोर ने कूदकर आत्महत्या कर ली. किशोर जब नदी में कूदने के लिए जा रहा था, तब उसका छोटा भाई उसके साथ था. उसके डूबने की सूचना उसके छोटे भाई ने ही परिजनों को दी.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद किशोर के शव को बाहर निकाला जा सका. इधर, किशोर के नदी में कूदने की सूचना मिलने के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने किशोर के शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया.
यह भी पढ़ें: पाली में फिर ओवर फ्लो हुए सीवरेज, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों ने लिए सैंपल
औद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाड़ी में कूदे किशोर की शिनाख्त सांसी बस्ती निवासी दिनेश पुत्र सुरेंद्र सांसी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक का सुबह किसी बात को लेकर घर वालों से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह घर से नाराज होकर निकल गया था. उसका छोटा भाई उसे मनाने के लिए उसके पीछे गया था. लेकिन छोटे भाई को आता देख वह तेजी से दौड़ मामा नाड़ी में कूद गया.
यह भी पढ़ें: पाली में 43 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव के मामले, मरीजों में न्यू स्ट्रेन के दिखाई दिए लक्षण
पुलिस ने बताया कि मामा नाड़ी के तल पर काफी कीचड़ होने से मृतक का शव कीचड़ में ही फंस गया, जिसके कारण रेस्क्यू टीम को करीब 4 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर उसके शव को बाहर निकालना पड़ा. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.