पाली. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पाली पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राफेल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस के खुश होने जैसा कुछ नहीं है सुप्रीम कोर्ट ने इतना ही कहा है और दस्तावेज की भी जांच करेगा जिनके जरिए मीडिया में खबर आई थी.
त्रिवेदी ने गुरुवार को पाली शहर के जोधपुर रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस व विपक्ष इस पर प्रसन्न हो रहे हैं. जिस पार्टी का मुखिया और पूर्व मुखिया परिवार के लोग, गठबंधन के लोग जमानत पर चल रहे हैं वह सफल नहीं होंगे. हवाई जहाज को मुद्दा बनाकर हवाई आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सुशासन एवं राष्ट्रवाद के मुद्दे के साथ है जबकि सामने आधार विहीन गठबंधन दिशाहीन नीतियां व चेहरा विहीन नेतृत्व है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की गहलोत सरकार पिछले 3 माह से अधिक के समय में किसान ऋण माफी कानून व्यवस्था बेरोजगारी भत्ते पर फैल रही है. गहलोत सरकार तबादलों में व्यस्त रही है. सुशासन नहीं देख सकी उन्होंने कहा भले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मोदी सरकार बनने पर कश्मीर समस्या के हल होने की बात कर रहे हो उनके मंत्री विदेश मंत्री तो कांग्रेस के समर्थन में बयान दे रहे हैं.