पाली. पाली में सभी सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से परिणाम जारी हो चुके हैं. पाली शहर के 3 कॉलेजों की बात करें तो पिछले कई सालों से जिन छात्र संगठनों का दबदबा चल रहा था. इस बार सभी को करारी हार का सामना करना पड़ा.
पाली के सबसे बड़े बांगड़ कॉलेज की बात करें तो पिछले 9 चुनाव में से 8 चुनाव में लगातार एनएसयूआई का यहां कब्जा था. लेकिन इस बार एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसकी जगह एबीवीपी से बागी हुए गोपाल सिंह व उसके पूरे निर्दलीय पैनल ने जीत पर कब्जा जमाया है.
पढ़ेंः कांग्रेस सरकार में तीन-तीन मंत्री, फिर भी भरतपुर में खाता भी नहीं खोल पाई NSUI
वहीं पाली के कन्या महाविद्यालय की बात करें तो यहां पर 6 चुनाव बाद में एनएसयूआई के प्रत्याशी को अध्यक्ष पद पर जीत मिली है. वहीं लॉ कॉलेज में पिछले 10 छात्र संघ चुनाव से एबीवीपी का कब्जा था. लेकिन इस बार लॉ कॉलेज में पहली बार उतरी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. हालांकि अन्य पदों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है.
बांगड़ कॉलेज पैनल
अध्यक्ष - गोपालसिंह - निर्दलीय
उपाध्यक्ष - दीपक सोनी - निर्दलीय
महासचिव - जयकुमार - निर्दलीय
संयुक्त सचिव - अजय - निर्दलीय
पढ़ेंः वसुंधरा के गढ़ पर NSUI का कब्जा, गर्ल्स कॉलेज में हासिल की लगातार 7वीं बार जीत
कन्या महाविद्यालय पैनल
अध्यक्ष - चर्चिल बोहरा - एनएसयूआई
उपाध्यक्ष - सन्तोष कुमारी - एनएसयूआई
महासचिव - नेहा - एबीवीपी
संयुक्त सचिव - लीला चौहान - एनएसयूआई
लॉ कॉलेज पैनल
अध्यक्ष - गीता बालोटिया - निर्दलीय
उपाध्यक्ष - हार्दिक बंशल - एबीवीपी
महासचिव - गौतम आचार्य - एबीवीपी
संयुक्त सचिव - कुसुम - एबीवीपी