ETV Bharat / state

पालीः बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार - bike theft incident in district Police arrested

पाली जिले के बाली उपखण्ड में एसपी आनंद शर्मा द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने जिले में बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया हैं. इसके लिए एसपी ने पाली एएसपी बृजेश सोनी व बाली सीओ हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में सादड़ी थाने के एसएचओ राज दीपेंद्र, एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार,कांस्टेबल सुंदरलाल व ओमप्रकाश की विशेष टीम गठित की थी.

Police busted bike theft incidents bike theft incident in district Police arrestedजिले में बाइक चोरी की वारदात
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:41 PM IST

पाली. जिले के बाली उपखण्ड में एसपी आनंद शर्मा द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने जिले में बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया हैं. इसके लिए एसपी ने पाली एएसपी बृजेश सोनी व बाली सीओ हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में सादड़ी थाने के एसएचओ राज दीपेंद्र, एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार,कांस्टेबल सुंदरलाल व ओमप्रकाश की विशेष टीम गठित की थी.

पिछली 10 अगस्त को हेमावास पुत्र भूराराम खारवाल ने सादड़ी पुलिस को रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया था कि परशुराम महादेव दर्शन करते वक्त उसकी बाइक पार्किंग से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया. पुलिस ने भादस की धारा 379 में इस मामले को प्रकरण संख्या 171 पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. टीम घटना स्थल के निरीक्षण मार्गों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई.

पढ़ेंः पाली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

पुलिस के अनुसार इस मामले में दो आरोपी फालना थानांतर्गत माताजी वाड़ा निवासी फुआराम पुत्र सवाराम देवासी और बमणिया निवासी प्रकाशनाथ पुत्र जोगनाथ को धर दबोचा है. आरोपियों ने कुल पांच वारदातों को कबूल लिया है. ये आरोपी भीड़भाड़ वाली जगहों पर बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा ले जाते थे. पुलिस ने इनसे चोरी की गई पांच बाइक बरामद की है. इन आरोपियों को पकड़ने में एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार व कांस्टेबल सुंदरलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल अचलाराम व रमेश ने भी सहयोग किया.

पढेंः चंदन तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को सादड़ी न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने प्रकाशनाथ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पाली. जिले के बाली उपखण्ड में एसपी आनंद शर्मा द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने जिले में बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया हैं. इसके लिए एसपी ने पाली एएसपी बृजेश सोनी व बाली सीओ हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में सादड़ी थाने के एसएचओ राज दीपेंद्र, एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार,कांस्टेबल सुंदरलाल व ओमप्रकाश की विशेष टीम गठित की थी.

पिछली 10 अगस्त को हेमावास पुत्र भूराराम खारवाल ने सादड़ी पुलिस को रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया था कि परशुराम महादेव दर्शन करते वक्त उसकी बाइक पार्किंग से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया. पुलिस ने भादस की धारा 379 में इस मामले को प्रकरण संख्या 171 पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. टीम घटना स्थल के निरीक्षण मार्गों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई.

पढ़ेंः पाली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

पुलिस के अनुसार इस मामले में दो आरोपी फालना थानांतर्गत माताजी वाड़ा निवासी फुआराम पुत्र सवाराम देवासी और बमणिया निवासी प्रकाशनाथ पुत्र जोगनाथ को धर दबोचा है. आरोपियों ने कुल पांच वारदातों को कबूल लिया है. ये आरोपी भीड़भाड़ वाली जगहों पर बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा ले जाते थे. पुलिस ने इनसे चोरी की गई पांच बाइक बरामद की है. इन आरोपियों को पकड़ने में एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार व कांस्टेबल सुंदरलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल अचलाराम व रमेश ने भी सहयोग किया.

पढेंः चंदन तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को सादड़ी न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने प्रकाशनाथ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Intro:बाली(पाली).पाली के एसपी आनंद शर्मा द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने जिले में बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया हैं।
इसके लिए एसपी ने पाली एएसपी बृजेश सोनी व बाली सीओ हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में सादड़ी थाने के एसएचओ राज दीपेंद्र, एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार,कांस्टेबल सुंदरलाल व ओमप्रकाश की विशेष टीम गठित की थी।
Body:पिछली 10 अगस्त को परिवादी हेमावास निवासी सुराराम पुत्र भूराराम खारवाल ने सादड़ी पुलिस को रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया था कि परशुराम महादेव दर्शन करते वक्त उसकी बाइक पार्किंग से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने भादस की धारा 379 में इस मामले को प्रकरण संख्या 171 पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। टीम घटना स्थल के निरीक्षण,मार्गो के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार इस मामले में दो आरोपी फालना थानांतर्गत माताजी वाड़ा निवासी फुआराम पुत्र सवाराम देवासी व बमणिया निवासी प्रकाशनाथ पुत्र जोगनाथ को धर दबोचा है। आरोपियों ने कुल पांच वारदातें करना कबूल किया है। ये आरोपी भीड़भाड़ वाली जगहों पर बाइक का लॉक तोड़कर उसे डायरेक्ट कर चुरा ले जाते थे। आरोपी चोरी की गई बाइक को औने-पौने दाम में बेच कर मौज मस्ती करते थे।
पुलिस ने इनसे चोरी की गई पांच बाइक बरामद की है। इन आरोपियों को पकड़ने में एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार व कांस्टेबल सुंदरलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल अचलाराम व रमेश ने भी सहयोग किया।
Conclusion:बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को सादड़ी न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने प्रकाशनाथ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि आरोपी फुआराम देवासी को पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिया हैं।

(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.